Flash News
सेवा में                   शहरी आवास सचिव  देहरादून उत्तराखण्ड ! विषय : स्विटी कोहली w/o विजय कोहली का होटल सत्यम विहार जांच कराये जाने की माँग !                         – : मुख्य सचिव  देहराइन, _____________    शहरी आवास सचिव देहरादून,                     –  :   राजस्व परिषद देहरादून                      –  : आयकर   विभाग देहरादून              महोदय                 सादर अनुरोध है कि सत्यम विहार भोपत वाला हरिद्धार  मे आवासिय मे मानचित्र स्विकृत करा कर श्री विजय कोहली निवासी ऋषिकेश द्वारा अपनी पत्नी स्विटी कोहली के नाम व्यवसायिक निर्माण किया गया है। हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार के चलते आवसीय क्षेत्र मे व्यवसायिक निर्माण होटल कनिसा स्टे नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर प्राधिकरण के अधिकारी व सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता के भ्रष्टाचार से ही यह सम्भव हुआ है। कृपया आप हरिद्धार जिला अधिकारी से स्थलिये निरीक्षण कराय साथ ही हरिद्वार विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा भी मोके का स्थलिय निरीक्षण के आदेश करे ‘ जाँच उपरान्त अवैध होटल विना मानचित्र स्विकृत ध्वस्ति करण के आदेश कराये !   गढवाल कमिशनर श्री विनय शंकर पाण्डय जी द्वारा प्रतिबन्ध के आदेश भी किये गये है परन्तु भ्रष्टाचार के चलते श्रृद्धा पुरम , सत्यम विहार भुपत वाला – हरिद्धार श्रवण नाथ नगर मे अवेध निर्माण गढ़वाल आयुक्त के आदेश का उल्लघण कर किये जा रहे है। होटल कनिषा स्टे की जाँच कर ध्वस्ति करण कराये जाने के आदेश करेंगे !        भवदीय              उमेशचदं पाण्डे     कनखल उदासीन अखाड़ा बंगाली मौड़ कनखल हरिद्धार –      मौ० 9897 111 378
दिनांक / 2 1 नम्बर 25 सेवा में श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय / तहसील हरिद्वार                 विषयः सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में !    महोदय ( 1 ) :       निवेदन  इस प्रकार है । कि  गंगा की भूमि पर अतिक्रमण कर खसरा   न ० 141 ख जो राजस्व अभिलेखो में  गंगा नदी दर्ज चली आती है।  कुछ भू माफियाओं द्वार गंगा की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। दिनांक 16-10-2025 को मेरे द्वारा 2 शिकायत प्रार्थना पत्र तहसीलदार  महोदय हरिद्धार के नाम दिये गये थे  उपरोक्त सन्दर्भ मे मुझे कोई जवाब नही मिला . और ना ही जाँच की जानकारी प्राप्त हुई !    ( 2 )  दुसरी शिकायत प्रार्थना पत्र था सज्जन पुर पीली परगना नजीबाद तहसील हरिद्धार खसरा न ० 9 राजस्व अभिलेखों में गंगा नदी दर्ज है। उक्त खसरा न० 9 से मिले हुए हैं। खसरा न ० 8 / 1 से 8 / 8 के खातेदारो ने खसरा न० 9 गंगा नदी की भूमि को अवैध अतिक्रमण / कब्जा से मुक्त कराने को 2 शिकायती पत्र दिये थे उस हुई कारवाई की सभी पत्रावलियां प्रमाणित दिये जाने की कृपा करेंगे  ।  वह दोनो शिकायत पत्र की छाया प्रति साथ मे संल्गन है। समय से सूचना उपलब्ध कराये !              धन्यवाद                  प्रार्थी                     नवीन भईया जी        मौ० 98 3 77 3 44 59
सेवा मे                         श्री मान उपाध्यक्षा महोदया   हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार ।                विषय : प्रार्थी सौरभ सिंघल आर्य नगर चौक . सील निरस्त किये जाने के संबंध में !          महोदय                   प्रार्थी सौरभ सिंघल द्वारा आयुक्त गढ़वाल मण्डल को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर महोदय गढ़वाल आयुक्त द्वारा दिनांक 29 r- 8 – 2025 को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय श्री अंशुल सिंह IAS को प्रार्थी के लिये पृष्ठांकन आदेश संख्या आर . नं . 48 56 / सी . पी .ओ . / 2025 दिनांक 29/ 08 / 2025 मूल रूप से डाक द्वारा हरिद्धार VC श्री अंशुल जी के नाम प्रेसित हुआ था ।                       अतः सूचनार्थ हेतू  पुनः  12   नवम्बर  2025      को श्री नवीन अग्रवाल जी को    BY    HAND संख्या : 51 35 / सी . पी .ओ . / 2025 दिनांक 12 नवम्बर 2025 को दिया गया है।               आपकी जानकारी मे यह पत्र देना बहुत आवश्यक है। जो वक्त बे वक्त काम आये  संज्ञान मे लाना आवश्यक है।  साथ  म   संल्गन है । धन्यवाद                प्रार्थी                    सौरभ सिंघल                सहयोगी श्री नवीन अग्रवाल             आयुक्त महोदय के बहुत बहुत अभारी है । धन्यवाद                 नवीन                 मिडिया प्रभारी News 100    मौ 9 8377 3 44 59    .           दिनांक 19 – 1 1 – 2025
आज एक कहानी पढ़ने को मिली सोचा आप सभी मित्रों से शेयर करूं। तो कहानी उस तरह से है 
मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों के एक समूह में से “एक मित्र ने अपनी पत्नी के निधन के बाद, पार्क में टहलने जाना, अपने दोस्तों के साथ बातचीत करना, तथा प्रतिदिन सुबह-शाम पास के मंदिर में जाना अपनी दिनचर्या बना ली थी।”

कई बार तो ये सभी दोस्त घर से टिफिन लेकर आते और साथ में खाना खाते। यह मित्र हमेशा तीन रोटियां लाता था।

“एक दिन उसके एक मित्र ने जिज्ञासावश उससे पूछा:”

“क्या आपकी बहू आपको केवल तीन रोटियां देती है?

मित्र ने पूछा, “क्या तुम्हें भूख कम लग रही है?”

तब बुज़ुर्ग ने कहा, “मैं हमेशा भगवान से तीन रोटियाँ माँगता हूँ।” और आज मैं तुम लोगों को रोटी के विषय में जो बता रहा हूँ उसे ध्यान से सुनो।

मेरी राय में, वास्तव में रोटी चार प्रकार की होती है। पहली “सबसे स्वादिष्ट” रोटी जो “माँ के प्यार” और “स्नेह” से भरी होती है। जिससे पेट तो भर जाता है, लेकिन उसे खाने के लिए मन हमेशा लालायित रहता है।

यह सुनकर एक मित्र ने कहा, “तुमने यह बात सोलह आने सच कही।” लेकिन शादी के बाद माँ के हाथ की रोटी मिलना दुर्लभ हो जाता है।

बुजुर्ग ने आगे कहा, “हां, यह सही है।” और दूसरी रोटी पत्नी की है, जिसका स्वभाव और भावना “समर्पण” की है, जो “पेट” और “मन” दोनों को भर देती है।

यह सुनकर दूसरे दोस्त ने कहा, “अरे, हमने तो कभी इस बारे में सोचा ही नहीं।”

तो तीसरी रोटी का मालिक कौन है? एक अन्य मित्र ने पूछा।

बुजुर्ग ने कहा – तीसरी रोटी बहू की है, जिसमें सिर्फ कर्तव्य बोध है, जिससे कुछ स्वाद भी मिलता है और पेट भी भर जाता है और वृद्धाश्रम के झंझटों से भी बचाव होता है।

इसके बाद कुछ देर तक सन्नाटा रहा, लेकिन यह चौथी रोटी क्या है? एक मित्र ने चुप्पी तोड़ते हुए पूछा।

तब बुजुर्ग ने कहा- चौथी रोटी दासी की है। जिससे न तो व्यक्ति का “पेट” संतुष्ट होता है, न ही उसका “मन” और “स्वाद” की भी कोई गारंटी नहीं होती।

लेकिन यदि परिस्थिति आपको चौथी रोटी तक ले आए तो ईश्वर को धन्यवाद दें कि उसने आपको जीवित रखा और अब स्वाद पर ध्यान न दें, बस जीवित रहने के लिए थोड़ा कम खाएं ताकि
बुढ़ापा आराम से कट सके

इस बार खामोशी के साथ-साथ सभी की आंखें नम हो गईं।!(NA)!

उसके बाद सभी दोस्त चुपचाप सोच रहे थे 
हम सचमुच कितने भाग्यशाली हैं!

तो दोस्तों:–
हमेशा अपनी मां की पूजा करें, अपनी पत्नी को अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानकर उसके साथ जीवन व्यतीत करें, अपनी बहू को अपनी बेटी समझें और उसकी छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करें और अगर कोई बात समझाने की जरूरत हो तो उसे शांति और प्यार से समझाएं। अगर वह खुश रहेगी तो वह आपकी अच्छी देखभाल करेगी।
धन्यवाद🙏🙏🌹
आपको यह पोस्ट कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया अपने अनमोल विचार जरुर व्यक्त करें… अच्छी लगी तो शेयर करें…

💕आपकी अपनी #Neha💕
प्लीज सर ! सर !
सर आप हमारी पुलिस हैं !!
  सर सर हमारी मदद कीजिए !!!
गाड़ी नहीं उठाईये सर sssss
चालान नहीं करिये स sssssses र

आजकल के समय में टूह्वीलर ( वाइक–स्कूटर ) के स्वामी से ज्यादा ग़रीब कोई नहीं होता उसके लिए उसके परिवार के लिए “चालान” करना, उनकी गाड़ियां सीज करना, उठा कर ले जाना,
उन परिवारों की हत्या करने के ही समान है।

आतंकवादी तो एकदम मार देते हैं,
उनके हाथों मरने से मुआवजा भी मिल
सकता है,  परन्तु पुलिस मारती नहीं है
आर्थिक रूप से तड़फाती है

श्रीमान जी ,
इन टू ह्वीलर वालों में से अधिकांश की तनख्वाह १५ हजार रुपए और अठारह हजार रुपए होती है इतने कम में केसे जी लेते हैं ? पता नहीं ।

२५-३०- ३५ हजार पाने वालों का तो पूरे परिवार का बजट ही फेल हो जाता है आपके द्वारा किए जाने वाले चालान से। यदि उसी चालान से बसूले गए रुपए से ही वे कागजात भी बन जाएं जिनके लिए चालान किया गया है तो  आम जन को भी राहत मिलेगी।
जब भी क्रेन द्वारा वाईक लादी जाती हैं , उस समय  वहां भी मध्यम श्रेणी के लोगों का ही वाहन लूटा जा रहा होता है आतंकित करने वालों के द्वारा ? इसीको कहते हैं तड़फा तड़फा कर मारना।

अब  ये आम लोग जिनका स्कूटर वाईक लूटा जा रहा है वे लोग बहुत ही मुश्किल से पुलिस चौकी पहुंचेगें, बहुतों की जेब में पैसा भी नहीं होगा,
तब आतंकवादियों के समान हरकत करने वाले अपने  साहब की नजरों में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए चालान करेंगे। यदि दूसरे दिन तक ये आम लोग अपने  टू ह्वीलर नहीं छुड़ा पाये तो उन   गाड़ियों का पुर्जा पुर्जा निकाल कर बेच दिया जायेगा।
—- इसलिए श्रीमान जी!

रहम करियेगा! रहम करियेगा!! रहम करियेगा!!!

निवेदक :—- पण्डित गोपाल कृष्ण बडोला
बडोला जी वैलफेयर फाउण्डेशन हरिद्वार

सेवा में                   शहरी आवास सचिव  देहरादून उत्तराखण्ड ! विषय : स्विटी कोहली w/o विजय कोहली का होटल सत्यम विहार जांच कराये जाने की माँग !                         – : मुख्य सचिव  देहराइन, _____________    शहरी आवास सचिव देहरादून,                     –  :   राजस्व परिषद देहरादून                      –  : आयकर   विभाग देहरादून              महोदय                 सादर अनुरोध है कि सत्यम विहार भोपत वाला हरिद्धार  मे आवासिय मे मानचित्र स्विकृत करा कर श्री विजय कोहली निवासी ऋषिकेश द्वारा अपनी पत्नी स्विटी कोहली के नाम व्यवसायिक निर्माण किया गया है। हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार के चलते आवसीय क्षेत्र मे व्यवसायिक निर्माण होटल कनिसा स्टे नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर प्राधिकरण के अधिकारी व सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता के भ्रष्टाचार से ही यह सम्भव हुआ है। कृपया आप हरिद्धार जिला अधिकारी से स्थलिये निरीक्षण कराय साथ ही हरिद्वार विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा भी मोके का स्थलिय निरीक्षण के आदेश करे ‘ जाँच उपरान्त अवैध होटल विना मानचित्र स्विकृत ध्वस्ति करण के आदेश कराये !   गढवाल कमिशनर श्री विनय शंकर पाण्डय जी द्वारा प्रतिबन्ध के आदेश भी किये गये है परन्तु भ्रष्टाचार के चलते श्रृद्धा पुरम , सत्यम विहार भुपत वाला – हरिद्धार श्रवण नाथ नगर मे अवेध निर्माण गढ़वाल आयुक्त के आदेश का उल्लघण कर किये जा रहे है। होटल कनिषा स्टे की जाँच कर ध्वस्ति करण कराये जाने के आदेश करेंगे !        भवदीय              उमेशचदं पाण्डे     कनखल उदासीन अखाड़ा बंगाली मौड़ कनखल हरिद्धार –      मौ० 9897 111 378

दिनांक / 2 1 नम्बर 25 सेवा में श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय / तहसील हरिद्वार                 विषयः सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में !    महोदय ( 1 ) :       निवेदन  इस प्रकार है । कि  गंगा की भूमि पर अतिक्रमण कर खसरा   न ० 141 ख जो राजस्व अभिलेखो में  गंगा नदी दर्ज चली आती है।  कुछ भू माफियाओं द्वार गंगा की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। दिनांक 16-10-2025 को मेरे द्वारा 2 शिकायत प्रार्थना पत्र तहसीलदार  महोदय हरिद्धार के नाम दिये गये थे  उपरोक्त सन्दर्भ मे मुझे कोई जवाब नही मिला . और ना ही जाँच की जानकारी प्राप्त हुई !    ( 2 )  दुसरी शिकायत प्रार्थना पत्र था सज्जन पुर पीली परगना नजीबाद तहसील हरिद्धार खसरा न ० 9 राजस्व अभिलेखों में गंगा नदी दर्ज है। उक्त खसरा न० 9 से मिले हुए हैं। खसरा न ० 8 / 1 से 8 / 8 के खातेदारो ने खसरा न० 9 गंगा नदी की भूमि को अवैध अतिक्रमण / कब्जा से मुक्त कराने को 2 शिकायती पत्र दिये थे उस हुई कारवाई की सभी पत्रावलियां प्रमाणित दिये जाने की कृपा करेंगे  ।  वह दोनो शिकायत पत्र की छाया प्रति साथ मे संल्गन है। समय से सूचना उपलब्ध कराये !              धन्यवाद                  प्रार्थी                     नवीन भईया जी        मौ० 98 3 77 3 44 59

सेवा मे                         श्री मान उपाध्यक्षा महोदया   हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार ।                विषय : प्रार्थी सौरभ सिंघल आर्य नगर चौक . सील निरस्त किये जाने के संबंध में !          महोदय                   प्रार्थी सौरभ सिंघल द्वारा आयुक्त गढ़वाल मण्डल को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर महोदय गढ़वाल आयुक्त द्वारा दिनांक 29 r- 8 – 2025 को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय श्री अंशुल सिंह IAS को प्रार्थी के लिये पृष्ठांकन आदेश संख्या आर . नं . 48 56 / सी . पी .ओ . / 2025 दिनांक 29/ 08 / 2025 मूल रूप से डाक द्वारा हरिद्धार VC श्री अंशुल जी के नाम प्रेसित हुआ था ।                       अतः सूचनार्थ हेतू  पुनः  12   नवम्बर  2025      को श्री नवीन अग्रवाल जी को    BY    HAND संख्या : 51 35 / सी . पी .ओ . / 2025 दिनांक 12 नवम्बर 2025 को दिया गया है।               आपकी जानकारी मे यह पत्र देना बहुत आवश्यक है। जो वक्त बे वक्त काम आये  संज्ञान मे लाना आवश्यक है।  साथ  म   संल्गन है । धन्यवाद                प्रार्थी                    सौरभ सिंघल                सहयोगी श्री नवीन अग्रवाल             आयुक्त महोदय के बहुत बहुत अभारी है । धन्यवाद                 नवीन                 मिडिया प्रभारी News 100    मौ 9 8377 3 44 59    .           दिनांक 19 – 1 1 – 2025

आज एक कहानी पढ़ने को मिली सोचा आप सभी मित्रों से शेयर करूं। तो कहानी उस तरह से है 
मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों के एक समूह में से “एक मित्र ने अपनी पत्नी के निधन के बाद, पार्क में टहलने जाना, अपने दोस्तों के साथ बातचीत करना, तथा प्रतिदिन सुबह-शाम पास के मंदिर में जाना अपनी दिनचर्या बना ली थी।”

कई बार तो ये सभी दोस्त घर से टिफिन लेकर आते और साथ में खाना खाते। यह मित्र हमेशा तीन रोटियां लाता था।

“एक दिन उसके एक मित्र ने जिज्ञासावश उससे पूछा:”

“क्या आपकी बहू आपको केवल तीन रोटियां देती है?

मित्र ने पूछा, “क्या तुम्हें भूख कम लग रही है?”

तब बुज़ुर्ग ने कहा, “मैं हमेशा भगवान से तीन रोटियाँ माँगता हूँ।” और आज मैं तुम लोगों को रोटी के विषय में जो बता रहा हूँ उसे ध्यान से सुनो।

मेरी राय में, वास्तव में रोटी चार प्रकार की होती है। पहली “सबसे स्वादिष्ट” रोटी जो “माँ के प्यार” और “स्नेह” से भरी होती है। जिससे पेट तो भर जाता है, लेकिन उसे खाने के लिए मन हमेशा लालायित रहता है।

यह सुनकर एक मित्र ने कहा, “तुमने यह बात सोलह आने सच कही।” लेकिन शादी के बाद माँ के हाथ की रोटी मिलना दुर्लभ हो जाता है।

बुजुर्ग ने आगे कहा, “हां, यह सही है।” और दूसरी रोटी पत्नी की है, जिसका स्वभाव और भावना “समर्पण” की है, जो “पेट” और “मन” दोनों को भर देती है।

यह सुनकर दूसरे दोस्त ने कहा, “अरे, हमने तो कभी इस बारे में सोचा ही नहीं।”

तो तीसरी रोटी का मालिक कौन है? एक अन्य मित्र ने पूछा।

बुजुर्ग ने कहा – तीसरी रोटी बहू की है, जिसमें सिर्फ कर्तव्य बोध है, जिससे कुछ स्वाद भी मिलता है और पेट भी भर जाता है और वृद्धाश्रम के झंझटों से भी बचाव होता है।

इसके बाद कुछ देर तक सन्नाटा रहा, लेकिन यह चौथी रोटी क्या है? एक मित्र ने चुप्पी तोड़ते हुए पूछा।

तब बुजुर्ग ने कहा- चौथी रोटी दासी की है। जिससे न तो व्यक्ति का “पेट” संतुष्ट होता है, न ही उसका “मन” और “स्वाद” की भी कोई गारंटी नहीं होती।

लेकिन यदि परिस्थिति आपको चौथी रोटी तक ले आए तो ईश्वर को धन्यवाद दें कि उसने आपको जीवित रखा और अब स्वाद पर ध्यान न दें, बस जीवित रहने के लिए थोड़ा कम खाएं ताकि
बुढ़ापा आराम से कट सके

इस बार खामोशी के साथ-साथ सभी की आंखें नम हो गईं।!(NA)!

उसके बाद सभी दोस्त चुपचाप सोच रहे थे 
हम सचमुच कितने भाग्यशाली हैं!

तो दोस्तों:–
हमेशा अपनी मां की पूजा करें, अपनी पत्नी को अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानकर उसके साथ जीवन व्यतीत करें, अपनी बहू को अपनी बेटी समझें और उसकी छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करें और अगर कोई बात समझाने की जरूरत हो तो उसे शांति और प्यार से समझाएं। अगर वह खुश रहेगी तो वह आपकी अच्छी देखभाल करेगी।
धन्यवाद🙏🙏🌹
आपको यह पोस्ट कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया अपने अनमोल विचार जरुर व्यक्त करें… अच्छी लगी तो शेयर करें…

💕आपकी अपनी #Neha💕

प्लीज सर ! सर !
सर आप हमारी पुलिस हैं !!
  सर सर हमारी मदद कीजिए !!!
गाड़ी नहीं उठाईये सर sssss
चालान नहीं करिये स sssssses र

आजकल के समय में टूह्वीलर ( वाइक–स्कूटर ) के स्वामी से ज्यादा ग़रीब कोई नहीं होता उसके लिए उसके परिवार के लिए “चालान” करना, उनकी गाड़ियां सीज करना, उठा कर ले जाना,
उन परिवारों की हत्या करने के ही समान है।

आतंकवादी तो एकदम मार देते हैं,
उनके हाथों मरने से मुआवजा भी मिल
सकता है,  परन्तु पुलिस मारती नहीं है
आर्थिक रूप से तड़फाती है

श्रीमान जी ,
इन टू ह्वीलर वालों में से अधिकांश की तनख्वाह १५ हजार रुपए और अठारह हजार रुपए होती है इतने कम में केसे जी लेते हैं ? पता नहीं ।

२५-३०- ३५ हजार पाने वालों का तो पूरे परिवार का बजट ही फेल हो जाता है आपके द्वारा किए जाने वाले चालान से। यदि उसी चालान से बसूले गए रुपए से ही वे कागजात भी बन जाएं जिनके लिए चालान किया गया है तो  आम जन को भी राहत मिलेगी।
जब भी क्रेन द्वारा वाईक लादी जाती हैं , उस समय  वहां भी मध्यम श्रेणी के लोगों का ही वाहन लूटा जा रहा होता है आतंकित करने वालों के द्वारा ? इसीको कहते हैं तड़फा तड़फा कर मारना।

अब  ये आम लोग जिनका स्कूटर वाईक लूटा जा रहा है वे लोग बहुत ही मुश्किल से पुलिस चौकी पहुंचेगें, बहुतों की जेब में पैसा भी नहीं होगा,
तब आतंकवादियों के समान हरकत करने वाले अपने  साहब की नजरों में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए चालान करेंगे। यदि दूसरे दिन तक ये आम लोग अपने  टू ह्वीलर नहीं छुड़ा पाये तो उन   गाड़ियों का पुर्जा पुर्जा निकाल कर बेच दिया जायेगा।
—- इसलिए श्रीमान जी!

रहम करियेगा! रहम करियेगा!! रहम करियेगा!!!

निवेदक :—- पण्डित गोपाल कृष्ण बडोला
बडोला जी वैलफेयर फाउण्डेशन हरिद्वार

सेवा मे श्री मान उपाध्यक्ष महोदया हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार    विषयः सील कराये जाने के आदेश के संबंध में ।   महोदया निवेदन है कि मेघा अरोड़ा File No . HRDA / NC / 0225 / 25 26 श्री योजन अरोड़ा पता अर्या नगर निकट रेलवे क्रासिंग परगना ज्वालापुर तहसील एवं जिला हरिद्वार द्वार कौर्मिशियल निर्माण किया गया है जिसका मानचित्र स्विकृत नही है। सैक्टर ज्वालापुर के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को मौके पर भेज कर जांच कराये साईड बैक नही छोड़ी गई सड़क से  दूरि  PWD की NOC फर्जी  . फायर फैडिंग एक्यूपमेन्ट नही फर्जी अनुमति मानचित्र के विपरित निर्माण जो मानचित्र दिया गया है उससे मोके का स्थलिय निरीक्षण कराये , भवन स्वामी एवं आर्टिटेक्ट द्वार यह लिख कर देना जो मानचित्र जमा किया गया उसके विपरीत निर्माण पाये जाने पर लाईसन्स निरस्त किये  जाने के अधिकार HRDA को है आप मौके का स्थालिय निरीक्षण कर सील किये जाने के आदेश करें।   भवदीय               मुस्कान नैगी              अध्यक्ष              उत्तराखण्ड पहाडी जन कल्याण ट्रस्ट !          मौ 0 89 410 416 86

सेवा मेंसचिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार  विषय :हरिद्वार नगर क्षेत्र में प्राधिकरण के अधिकारियों की स्वयं संल्पिता  के चलते हो रहे अवैध निर्माणों को  सीज किए जाने के संबंध में ।

हरिद्वार के 25 साल से विधायक मदन जी ने विधायक का काम कम व्यापारी का काम जायदा किया है हर व्यवसाय में इनका हिस्सा है इनके बोहुत से व्यवसाय चल रहे है इनको आप माफिया भी बोल सकते है तभी तो आज उत्तराखंड के अमीरों की गिनती में नंबर 1 पर है ये सब पैसा हरिद्वार के विकास में लगता अगर जनता इनको वोट न देती तो
जय सीता राम की