Skip to content
पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेसी शहर भर में नौटंकी करते नजर आ रहे हैं पिछले 20 वर्षों से एक ही राग अलाप रहे हैं कि मदन ने ये कर दिया मदन ने वो कर दिया जब इनकी पार्टी व इनके बस का कुछ नहीं है तो यह इस प्रकार के लांछन लगाते हैं! मा० मदन जैसा कर्मठ, ईमानदार, हर नागरिक के दुख सुख में साथ खड़ा रहने वाला,चरित्रवान,व्यक्ति हरिद्वार में तो ढूंढे से भी मिलना मुश्किल है ! हम सभी देखते चले आ रहे हैं कि जहां एक समय वो था जब गली,मौहल्लों में कीचड़ भरा रहता था वहां आज पक्की सड़कें हैं ,पेयजल घर-घर तक है कहने का तात्पर्य यह है कि ऐसी कौन सी सुविधा नहीं है जो आपके घर के दरवाजे पर न मिलती हो ! माताओं बहनों को सम्मान देना मदन जी से सीखा जा सकता है रक्षा बन्धन का त्यौहार हो ,होली,दीपावली हो सभी को अपनी क्षमता के अनुसार उपहार देते हैं आज राजनीति में भ्रष्टाचार की अनेकों खबरें आती हैं लेकिन आज तक इन पर भ्रष्टाचार का न तो कोई आरोप लगा और जो लगे भी थे वह भी दोष मुक्त पाये गये !आज हम सभी समाचारों के माध्यम से देखते पढ़ते सुनते हैं कि अमुक नेता महिला के साथ अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया ,अनेकों नेताओं के चरित्र पर दाग लगने की खबरें आती है लेकिन आज तक मदन जी के चरित्र पर किसी ने सवाल पैदा करने की जुर्रत नहीं करी ! आए दिन सुनने में आता है कि फलां नेता ने फलां के साथ व्यापार में धोखा कर दिया,जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन मदन जी पर आज तक इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा !
मा० मदन सर्वमान्य नेता हैं! कांग्रेसियों के पास कोसने के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही धरातल पर कार्य करते नजर आते हैं और सोचते हैं कि हम भाजपा को हरा देंगे 💐