Flash News
सेवा में श्रीमान
महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तराखंड राज भवन देहरादून 248001

विषय:-राज्य का सबसे भ्रष्टतम विभाग हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को जनहित में समाप्त करने के संबंध में।
महामहिम महोदय
विषय कल्याण लेने हेतु जनहित में प्रेषित है जिसमें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से धन कुबेर बने वहां के कर्मचारी अधिकारियों की मनमानी नीति/धन वसूली नीति पिछले कई वर्षों से गतिमान है ऐसा नहीं है कि इसके संबंध में कोई शिकायत अथवा पत्राचार नहीं हुआ है लगातार होता रहा है परंतु इस राज्य में होता क्या है कि इसके खिलाफ जांच होती है वहीं जांच अधिकारी बन जाता है जिस विभाग के विरुद्ध लिखा जाता है वहीं विभाग अपने विभाग की जांच करता है जिसके परिणाम जैसे आने चाहिए वैसे नहीं आते हैं यानी जांच होती ही नहीं है झूठी मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रेषित की जाती है।
प्राधिकरण के द्वारा भवन निर्माण में जो नीति और नियमावली लागू की जाती है उसमें नियमावली 1972 का बायोलॉजी अलग है और प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारियों की नियमावली अलग है गंगा किनारे तमाम निर्माण हो गए जबकि 200 मी अथवा 100 मीटर दायरे में निर्माण बंद है हो नहीं सकता मान्य सर्वोच्च न्यायालय कहता है राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल कहता है लेकिन उसके बाद भी निर्माण में कोई शीतलता नहीं आई है क्योंकि प्राधिकरण मी बैठे अधिकारी अपना निजी राजस्व वसूलकर कुछ महीनो तक निर्माण को सेल करते हैं और उसके बाद निर्माण प्रारंभ हो जाता है।
महामही महोदय हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण नगर नियोजन के लिए नगर विकास मंत्रालय के अधीन संचालित है लेकिन 1972 से लगातार संचालित विभाग के द्वारा नगर नियोजन की कोई भी नीति विकसित नहीं की गई है केवल अपने राजस्व के लिए काम कर रहे हैं प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारी और अभियंता लोग धन कुबेर बने बैठे हैं हरिद्वार की अगर बात करें तो कम से कम 30000 भवन निर्माता को नोटिस दे रखे हैं जिसे मोटे पैसे वसूल कर वह नोटिस दिए हुए भवन वह भवन जिसे सील किया गया था वह भवन जिसे दोस्तीकरण का आर्डर दिया गया था निजी शुल्क वसूलकर वर्तमान स्थिति में पूर्ण रूप से संचालित है
महामही महोदय मेरा अनुरोध तो केवल यही है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जैसी भ्रष्टाचारी विभाग को सरकार को तत्काल प्रभाव से जनहित में बंद कर देना चाहिए और भवन निर्माण मानचित्र की स्वीकृति नगर निगम के अधीन फिर से कार्य किया जाना चाहिए।
दूसरा विषय यह है कि प्राधिकरण के गठन के बाद प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारी उपाध्यक्ष सचिव के साथ-साथ संबंधित इंजीनियर सुपरवाइजर आदि की आई संपत्तियों की जांच उनके परिजनों की आई संपत्ति की जांच कराई जाए तो स्पष्ट मालूम होगा कि इन लोगों के द्वारा कितना पैसा अभी तक अपना निजी राजस्व के रूप में नियमों के दर को दिखाकर अपने लिए कमाया गया है इस विषय की जांच हो जाए तो वास्तविक स्थिति और भ्रष्टाचार के जनक स्पष्ट रूप से बेनकाब हो जाएंगे
महामहिम जैसे अनुरोध है कि जनहित में इस अनुरोध को स्वीकार किया जाए ताकि जनता को सरकार द्वारा प्रदत नियम के तहत अपना भवन निर्माण कार्य सम गति के साथ संचालित किया जाए बिना भ्रष्टाचार के भवन निर्माण का कार्य संचालित हो सके
धन्यवाद

नवीन अग्रवाल
बैरागी कैप शेखूपुरा कनखल
हरिद्वार
सेवा में श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय   देहरादून 4 सुभाष मार्ग     सचिवालय उत्तराखण्ड ।  [हरिद्धार नगर निगम व हरिद्वार विकास प्राधिकरण के  अधिकारियों को पत्राचार किया गया परन्तु भ्रष्ट  शिष्टम ने पैर पसारे है कृपया सील एवं जांच उपरान्त ध्वस्ति करण  किये जाने के संबंध में  ]          महोदय निवेदन है कि प्रार्थी द्वारा हरिद्धार जिला अधिकारी महोदय से लेकर शासन प्रशासन से प्रार्थना शिकायत लगातार पत्राचार किये गये है। परन्तु O टोलरेन्स का मजाक उड़ाने वाले अधिकारी हरिद्धार जनपद मे कैसे हवा निकाल रहे हैं इस पत्र की जाँच कमेटी गठित करायें इमानदार जिला अधिकारी के नेतृत्व के टीम का गठन किये जाने के आदेश करें – जिसमे नगर आयुक्त हरिद्धार  – ए डीएम हरिद्धार   –   SDM हरिद्धार  –         नगर मजिस्ट्रेट हरिद्धार – सब रजिस्ट्रार तहसील हरिद्धार –            सहायक निबन्धक हरिद्धार मोके पर स्थलिये निरीक्षण कर समस्त पत्रावलियों की जाँच हो – कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि – पर बना मोनी आश्रम खड़बड़ी की यह धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि है जिस होटल नही संचालित किया जा सकता अपराधिक प्रवृति का यह प्रकरण निर्माण ध्वस्ति करण की कार्रवाई की मांग  करता है।          आप हिन्दू आस्था . हिन्दू धर्म आश्रम भूमि कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि पर बना मौनी आश्रम की भूमि है आप रक्षा करेगें पूर्ण विश्वास के साथ माँ गंगा की अविरल धारा हरिद्वार तिर्थ की मर्यादा को अक्षुण बनाये रखने सर्वधर्म सम्भव की पूर्ण विश्वास की रक्षा मे आपके आदेश की हर सम्भव प्रयास मेरा आपसे प्रार्थना ही कर सकते है। ( नौट  )     एक ही आखरी विकल्प है। हम समस्त सैकड़ो की संख्या मे कार्यकता सरकार के विरुद्ध भ्रष्ट निति भ्रष्टाचार हरिद्धार विकास प्राधिकरण व नगर निगम  के अधिकारीयों के विरुद्ध अनशन पर बेठन जायें  म – आप स्वयः हमारे अनशन पर बैठने के जिम्मेदार होगे –      जनपद के कई समाजिक बुद्धिजिवि – संगठनो व क्षेत्रीय राजनिति पार्टी को भी साथ लिया जायेगा – उत्तराखण्ड क्रान्ति दल –              उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी                        समाजिक सेना –     किसान युनियन –       शिव सैना –           पहाड़ी जन कल्याण ट्रस्ट .पहाड़ी महासभा . – हरिद्वार के साधू समाज के साथ –  साथ भीम आर्मी व राष्ट्रीय लोकदल का पूर्ण सर्मथन हमे मिलेगा – हरिद्धार जनपद मे भ्रष्टाचार ते जी बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिये आन्दोलन ही एक मात्र सहयोग नजर आ रहा है । जाँच इमानदारी से होगी तो हमे सरकार के विरुद्ध कोई कदम नही उठाना पड़ेगा ।        भवदिय                  नवीन भैया            अध्यक्ष                    हिन्दू रक्षक दल           मौ०98 3 77 3 44 59
वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट जी के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।
हर समाज के लिए विचारणीय:

(1) आज काफी लड़कियों के माँ- बाप अपनी बेटियों की शादी में बहुत विलंब कर रहे हैं उनको अपने बराबरी के रिश्ते पसंद नहीं आते और जो बड़े घर पसंद आते हैं उनको लड़की पसंद नहीं आती,शादी की सही उम्र 20 से 25 होती है। आज माँ-बाप ने और अच्छा करते-करते उम्र 30 से 36 कर दी है,जिससे उनकी बेटियों के चेहरे की चमक भी कम होती जाती है,और अधिक उम्र में  शादी होने के उपरांत वो लड़का उस लड़की को वो प्यार नहीं दे पाता जिसकी  हकदार वो लड़की है किसी भी समाज में 30% डिवोर्स की वजह यही दिखाई दे रही है,आज जीने की उम्र छोटी हो चुकी है,पहले की तरह 100+ या 80+ नहीं होती। अब तो केवल 65+ तक जीने को मिल पायेगा,इसी वजह से आज लड़के उम्र से पहले ही बूढ़े नजर आते हैं,सर गंजा हो जाता है।
(2)आज ज्यादातर लड़की वाले लड़के वालों को वापस हाँ /ना का जवाब नहीं दे रहे हैं,संभवत: कुछ लोग मन में आपको बुरा-भला बोलते होंगे। आप अपनी लाडली का घर बसाने निकले हैं, किसी का अपमान करना अच्छा नही होता। कृपया आप लड़के वालों से सम्मान जनक जरूर बात करें।
(3) कुंडली मिला के जिन्होंने भी रिश्ते किये,आज उनके भी रिश्ते टूटे हैं,फिर आप लोग क्यों कुंडली का जिक्र कर के रिश्ता ठुकरा देते हैं। इतिहास गवाह है,हमारे पूर्वजों ने शायद कभी कुंडली नहीं मिलाई और सकुशल अपनी शादी की 75 वीं सालगिरह तक मनाई आप कुंडली को माध्यम बनाके बच्चों को घर में बिठा के रखे हैं। उमर बढ़ती जा रही है,आता-जाता हर यार-दोस्त-रिश्तेदार सवाल कर जाता है, कब कर रहे हो शादी..? आपसे 10 वर्ष कम आयु के लोगों को 8 साल के बच्चे भी हो गए आप 32-35 में शादी करेंगे तो आपके बच्चों की शादी के वक्त आप अपने ही बच्चों के दादा- दादी नजर आएंगे।
(4) आप घर कैसा भी चयन करें! लड़की का भाग्य उसके पैदा होने से पहले ही भगवान ने लिख दिया है। भाग्य में सुख लिखे हैं तो अंधेरे घर में भी रोशनी कर देगी और दुख लिखे हैं तो पैसे वाले भी डूब जाते हैं।
(5) अंतिम में बस इतना ही कहना है कि अपने बच्चों की उम्र बर्बाद ना करें,गयी उम्र लौट कर नहीं आती,दूसरों को देख कर अपने लिए भी वैसा ही रिश्ता देखना मूर्खता है आप अपने बच्चों की बढ़ती उम्र के दुख को समझिए रिश्ता वो करिये,जिस में लड़के वालों में लालच ना हो। लड़का संस्कारी हो,जो आपकी बेटी को प्यार करे,उसकी इज्जत करे। उम्र बहुत छोटी है । आप इतने जमीन-जायदाद देख कर क्या कर लेंगे ? कौन अपने साथ एक तिनका भी ले जा पाया है ! बच्चों की बाकी उम्र उनके जीवन साथी के साथ जीने दीजिये।समय बहुत बलवान है। आज की लड़कियाँ पढ़ी-लिखी हैं,वो अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा तो कर ही सकती हैं।
(6) अपनी लड़कियों के लिए साधन संपन्न घर में रिश्ता तलाशने की बजाय संस्कारी घर में तलाश करें। योग्यता होगी तो साधन सम्पन्न वे खुद हो जाएंगे और सही मायने में तभी उसकी कद्र करेंगे
(7) यदि कन्या वाले मध्यम वर्गीय परिवार से हैं तो अपने बीच के परिवार से ही रिश्ता करिये, आपकी लड़की अपना भाग्य खुद सँवार लेगी, योग्यता और संस्कार के बूते ।

गहरे मन से विचार करें। जरूर आपको एक उम्मीद की रोशनी दिखेगी, और रिश्तों की राह आसान हो जाएगी l

अगर आपकी बेटी के भाग्य में सुख है तो मिलेगा अगर नहीं तो कितने भी अमीर घराने में शादी करो वो कभी खुश नहीं रह सकती (रवि भूषण चावला)एडवोकेट

🙏🏻🙏🏻

सेवा में श्रीमान
महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तराखंड राज भवन देहरादून 248001

विषय:-राज्य का सबसे भ्रष्टतम विभाग हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को जनहित में समाप्त करने के संबंध में।
महामहिम महोदय
विषय कल्याण लेने हेतु जनहित में प्रेषित है जिसमें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार से धन कुबेर बने वहां के कर्मचारी अधिकारियों की मनमानी नीति/धन वसूली नीति पिछले कई वर्षों से गतिमान है ऐसा नहीं है कि इसके संबंध में कोई शिकायत अथवा पत्राचार नहीं हुआ है लगातार होता रहा है परंतु इस राज्य में होता क्या है कि इसके खिलाफ जांच होती है वहीं जांच अधिकारी बन जाता है जिस विभाग के विरुद्ध लिखा जाता है वहीं विभाग अपने विभाग की जांच करता है जिसके परिणाम जैसे आने चाहिए वैसे नहीं आते हैं यानी जांच होती ही नहीं है झूठी मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रेषित की जाती है।
प्राधिकरण के द्वारा भवन निर्माण में जो नीति और नियमावली लागू की जाती है उसमें नियमावली 1972 का बायोलॉजी अलग है और प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारियों की नियमावली अलग है गंगा किनारे तमाम निर्माण हो गए जबकि 200 मी अथवा 100 मीटर दायरे में निर्माण बंद है हो नहीं सकता मान्य सर्वोच्च न्यायालय कहता है राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल कहता है लेकिन उसके बाद भी निर्माण में कोई शीतलता नहीं आई है क्योंकि प्राधिकरण मी बैठे अधिकारी अपना निजी राजस्व वसूलकर कुछ महीनो तक निर्माण को सेल करते हैं और उसके बाद निर्माण प्रारंभ हो जाता है।
महामही महोदय हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण नगर नियोजन के लिए नगर विकास मंत्रालय के अधीन संचालित है लेकिन 1972 से लगातार संचालित विभाग के द्वारा नगर नियोजन की कोई भी नीति विकसित नहीं की गई है केवल अपने राजस्व के लिए काम कर रहे हैं प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारी और अभियंता लोग धन कुबेर बने बैठे हैं हरिद्वार की अगर बात करें तो कम से कम 30000 भवन निर्माता को नोटिस दे रखे हैं जिसे मोटे पैसे वसूल कर वह नोटिस दिए हुए भवन वह भवन जिसे सील किया गया था वह भवन जिसे दोस्तीकरण का आर्डर दिया गया था निजी शुल्क वसूलकर वर्तमान स्थिति में पूर्ण रूप से संचालित है
महामही महोदय मेरा अनुरोध तो केवल यही है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जैसी भ्रष्टाचारी विभाग को सरकार को तत्काल प्रभाव से जनहित में बंद कर देना चाहिए और भवन निर्माण मानचित्र की स्वीकृति नगर निगम के अधीन फिर से कार्य किया जाना चाहिए।
दूसरा विषय यह है कि प्राधिकरण के गठन के बाद प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारी उपाध्यक्ष सचिव के साथ-साथ संबंधित इंजीनियर सुपरवाइजर आदि की आई संपत्तियों की जांच उनके परिजनों की आई संपत्ति की जांच कराई जाए तो स्पष्ट मालूम होगा कि इन लोगों के द्वारा कितना पैसा अभी तक अपना निजी राजस्व के रूप में नियमों के दर को दिखाकर अपने लिए कमाया गया है इस विषय की जांच हो जाए तो वास्तविक स्थिति और भ्रष्टाचार के जनक स्पष्ट रूप से बेनकाब हो जाएंगे
महामहिम जैसे अनुरोध है कि जनहित में इस अनुरोध को स्वीकार किया जाए ताकि जनता को सरकार द्वारा प्रदत नियम के तहत अपना भवन निर्माण कार्य सम गति के साथ संचालित किया जाए बिना भ्रष्टाचार के भवन निर्माण का कार्य संचालित हो सके
धन्यवाद

नवीन अग्रवाल
बैरागी कैप शेखूपुरा कनखल
हरिद्वार

सेवा में श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय   देहरादून 4 सुभाष मार्ग     सचिवालय उत्तराखण्ड ।  [हरिद्धार नगर निगम व हरिद्वार विकास प्राधिकरण के  अधिकारियों को पत्राचार किया गया परन्तु भ्रष्ट  शिष्टम ने पैर पसारे है कृपया सील एवं जांच उपरान्त ध्वस्ति करण  किये जाने के संबंध में  ]          महोदय निवेदन है कि प्रार्थी द्वारा हरिद्धार जिला अधिकारी महोदय से लेकर शासन प्रशासन से प्रार्थना शिकायत लगातार पत्राचार किये गये है। परन्तु O टोलरेन्स का मजाक उड़ाने वाले अधिकारी हरिद्धार जनपद मे कैसे हवा निकाल रहे हैं इस पत्र की जाँच कमेटी गठित करायें इमानदार जिला अधिकारी के नेतृत्व के टीम का गठन किये जाने के आदेश करें – जिसमे नगर आयुक्त हरिद्धार  – ए डीएम हरिद्धार   –   SDM हरिद्धार  –         नगर मजिस्ट्रेट हरिद्धार – सब रजिस्ट्रार तहसील हरिद्धार –            सहायक निबन्धक हरिद्धार मोके पर स्थलिये निरीक्षण कर समस्त पत्रावलियों की जाँच हो – कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि – पर बना मोनी आश्रम खड़बड़ी की यह धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि है जिस होटल नही संचालित किया जा सकता अपराधिक प्रवृति का यह प्रकरण निर्माण ध्वस्ति करण की कार्रवाई की मांग  करता है।          आप हिन्दू आस्था . हिन्दू धर्म आश्रम भूमि कोरा देवी ट्रस्ट की भूमि पर बना मौनी आश्रम की भूमि है आप रक्षा करेगें पूर्ण विश्वास के साथ माँ गंगा की अविरल धारा हरिद्वार तिर्थ की मर्यादा को अक्षुण बनाये रखने सर्वधर्म सम्भव की पूर्ण विश्वास की रक्षा मे आपके आदेश की हर सम्भव प्रयास मेरा आपसे प्रार्थना ही कर सकते है। ( नौट  )     एक ही आखरी विकल्प है। हम समस्त सैकड़ो की संख्या मे कार्यकता सरकार के विरुद्ध भ्रष्ट निति भ्रष्टाचार हरिद्धार विकास प्राधिकरण व नगर निगम  के अधिकारीयों के विरुद्ध अनशन पर बेठन जायें  म – आप स्वयः हमारे अनशन पर बैठने के जिम्मेदार होगे –      जनपद के कई समाजिक बुद्धिजिवि – संगठनो व क्षेत्रीय राजनिति पार्टी को भी साथ लिया जायेगा – उत्तराखण्ड क्रान्ति दल –              उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी                        समाजिक सेना –     किसान युनियन –       शिव सैना –           पहाड़ी जन कल्याण ट्रस्ट .पहाड़ी महासभा . – हरिद्वार के साधू समाज के साथ –  साथ भीम आर्मी व राष्ट्रीय लोकदल का पूर्ण सर्मथन हमे मिलेगा – हरिद्धार जनपद मे भ्रष्टाचार ते जी बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिये आन्दोलन ही एक मात्र सहयोग नजर आ रहा है । जाँच इमानदारी से होगी तो हमे सरकार के विरुद्ध कोई कदम नही उठाना पड़ेगा ।        भवदिय                  नवीन भैया            अध्यक्ष                    हिन्दू रक्षक दल           मौ०98 3 77 3 44 59

वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट जी के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।

सेवा मे जिला अधिकारी महोदय      देहरादून उत्तराखण्ड    /     लोक सूचन अधिकारी महोदय  .          विषय : जांच करा कर निर्माण कार्य…

हर समाज के लिए विचारणीय:

(1) आज काफी लड़कियों के माँ- बाप अपनी बेटियों की शादी में बहुत विलंब कर रहे हैं उनको अपने बराबरी के रिश्ते पसंद नहीं आते और जो बड़े घर पसंद आते हैं उनको लड़की पसंद नहीं आती,शादी की सही उम्र 20 से 25 होती है। आज माँ-बाप ने और अच्छा करते-करते उम्र 30 से 36 कर दी है,जिससे उनकी बेटियों के चेहरे की चमक भी कम होती जाती है,और अधिक उम्र में  शादी होने के उपरांत वो लड़का उस लड़की को वो प्यार नहीं दे पाता जिसकी  हकदार वो लड़की है किसी भी समाज में 30% डिवोर्स की वजह यही दिखाई दे रही है,आज जीने की उम्र छोटी हो चुकी है,पहले की तरह 100+ या 80+ नहीं होती। अब तो केवल 65+ तक जीने को मिल पायेगा,इसी वजह से आज लड़के उम्र से पहले ही बूढ़े नजर आते हैं,सर गंजा हो जाता है।
(2)आज ज्यादातर लड़की वाले लड़के वालों को वापस हाँ /ना का जवाब नहीं दे रहे हैं,संभवत: कुछ लोग मन में आपको बुरा-भला बोलते होंगे। आप अपनी लाडली का घर बसाने निकले हैं, किसी का अपमान करना अच्छा नही होता। कृपया आप लड़के वालों से सम्मान जनक जरूर बात करें।
(3) कुंडली मिला के जिन्होंने भी रिश्ते किये,आज उनके भी रिश्ते टूटे हैं,फिर आप लोग क्यों कुंडली का जिक्र कर के रिश्ता ठुकरा देते हैं। इतिहास गवाह है,हमारे पूर्वजों ने शायद कभी कुंडली नहीं मिलाई और सकुशल अपनी शादी की 75 वीं सालगिरह तक मनाई आप कुंडली को माध्यम बनाके बच्चों को घर में बिठा के रखे हैं। उमर बढ़ती जा रही है,आता-जाता हर यार-दोस्त-रिश्तेदार सवाल कर जाता है, कब कर रहे हो शादी..? आपसे 10 वर्ष कम आयु के लोगों को 8 साल के बच्चे भी हो गए आप 32-35 में शादी करेंगे तो आपके बच्चों की शादी के वक्त आप अपने ही बच्चों के दादा- दादी नजर आएंगे।
(4) आप घर कैसा भी चयन करें! लड़की का भाग्य उसके पैदा होने से पहले ही भगवान ने लिख दिया है। भाग्य में सुख लिखे हैं तो अंधेरे घर में भी रोशनी कर देगी और दुख लिखे हैं तो पैसे वाले भी डूब जाते हैं।
(5) अंतिम में बस इतना ही कहना है कि अपने बच्चों की उम्र बर्बाद ना करें,गयी उम्र लौट कर नहीं आती,दूसरों को देख कर अपने लिए भी वैसा ही रिश्ता देखना मूर्खता है आप अपने बच्चों की बढ़ती उम्र के दुख को समझिए रिश्ता वो करिये,जिस में लड़के वालों में लालच ना हो। लड़का संस्कारी हो,जो आपकी बेटी को प्यार करे,उसकी इज्जत करे। उम्र बहुत छोटी है । आप इतने जमीन-जायदाद देख कर क्या कर लेंगे ? कौन अपने साथ एक तिनका भी ले जा पाया है ! बच्चों की बाकी उम्र उनके जीवन साथी के साथ जीने दीजिये।समय बहुत बलवान है। आज की लड़कियाँ पढ़ी-लिखी हैं,वो अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा तो कर ही सकती हैं।
(6) अपनी लड़कियों के लिए साधन संपन्न घर में रिश्ता तलाशने की बजाय संस्कारी घर में तलाश करें। योग्यता होगी तो साधन सम्पन्न वे खुद हो जाएंगे और सही मायने में तभी उसकी कद्र करेंगे
(7) यदि कन्या वाले मध्यम वर्गीय परिवार से हैं तो अपने बीच के परिवार से ही रिश्ता करिये, आपकी लड़की अपना भाग्य खुद सँवार लेगी, योग्यता और संस्कार के बूते ।

गहरे मन से विचार करें। जरूर आपको एक उम्मीद की रोशनी दिखेगी, और रिश्तों की राह आसान हो जाएगी l

अगर आपकी बेटी के भाग्य में सुख है तो मिलेगा अगर नहीं तो कितने भी अमीर घराने में शादी करो वो कभी खुश नहीं रह सकती (रवि भूषण चावला)एडवोकेट

🙏🏻🙏🏻

यह तस्वीर आज-कल की कड़वी सच्चाइयों को ऐसे दिखाती है जैसे किसी ने हमारे समाज के आईने पर धूल झाड़ दी हो।
पैसों की इस गड्डी और नोटों पर उगते “पौधे” की तरह, रिश्ते भी वहीं बढ़ते हैं जहाँ स्वार्थ की खाद ज़्यादा हो।
आज का दौर ऐसा है जहाँ इंसान की इज़्ज़त नहीं—उसकी कमाई, घर और गाड़ियों का “ब्रांड” पूछा जाता है।
कड़वा है… लेकिन सच है।

अगर आप भी मानते हैं कि रिश्ते दिल से होने चाहिए, जेब से नहीं—तो यह पोस्ट आपके लिए है। 🌱💯

#TruthOfLife #RealityCheck #MoneyMindset #SocietyFacts #ViralPost #HindiQuotes #LifeLessons

सेवा में श्री मान मुख्य शहरी आवास मन्त्रालय भारत सरकार दिल्ली –   (1) देश के इमानदार प्रधानमंत्री मा 0 नरेन्द्र मोदी जी – आपका जीरो टोलरेन्स उत्तराखण्ड सरकार ने मटिया मेल कर रखा है। भ्रष्ट मुख्य प्रदेश का संचालन कर्ता भ्रष्ट उत्तखण्ड प्रशासन कार्यवाही तो दूर जाँच कमेटी का आज तक कोई गठन नही हुआ ! आप है इमानदार विकास पुरुष देश के प्रधान मंत्री देश की जनता आपकी इमानदारी का जलवा मानती है। आप हरिद्धार जिला अधिकारी श्री मयूर दिक्षित जी इमानदार डी एम से कार्यवाही के आदेश कर कार्यवाही करायेंगें –  विश्वास के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है।          मा ०🙏🏻 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी –  जाँच कमेटी में हमारा प्रतिनिधि मण्डल 5 सदस्यों की टीम भी शामिल हो – जिन बिल्डरो के काले कारनामे इन प्रोजेक्ट में में करोड़ो का मुनाफा    तिजोरियों मे कैद है वह भी भारत सरकार के खाते में जाये –  जाँच मे उन भू माफियों के नाम भी उजागर होंगे । हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रहीं हैं। अवैध अतिक्रमण कराने में उत्तराखण्ड सचिवालय के भ्रष्ट शहरी आवास भी जिम्मेदार है दोषियों पर भी कार्रवाई तो बनती है। आवासिये श्रेत्र में विशाल होटल बन रहें , बडे – 2 होटल शहरी आवास सचिव को संमय संमय  पर हरिद्धार के सम्माजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ध्यान दिलाये जाने के शिकायती प्रार्थना पत्र भी भेजे जाते रहें है  । O टोलरेन्स  की हवा निकालने का कार्य  हरिद्धार रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है। अतिक्रमण कराने में मुख्य भूमिका हरिद्धार नगर निगम . हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण स्वंय जिम्मेदार है। आपसे प्रार्थना ही नही हमारी माँग है भ्रष्ट विभाग हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण को जनपद हरिद्धार से खत्म किया जाये – अन्य विभाग नगर निगम के साथ जैसे PWD – विभाग को नगर निगम के साथ रख जिम्मेदारी सोंपी जाये – करोड़ो रुपया प्रतिदिन अवैध निर्माण करने वाले भू माफियायों के दलाल हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण में  मौजूद है। आर्टिटेक्ट अवैध निर्माण कराने के ऐवेज में करोड़ो रुपया प्रतिदिन विभागिये प्राधिकरण के अधिकारियों को नतमस्तक हो रहें हैं  ।  मा० PM सहाब हम जनता है हमारे द्वारा ही इमानदार प्राधान मंत्री की पूजा हो रही है। इमानदारी मृत्यू तक बनी रही आप हरिद्धार विकास प्राधिकरण को भंग कर इमानदार विभाग का गठन करें। आम जनता को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाये – यहाँ तो आयुक्त गढवाल के आदेश की भी धज्जिया उड़ाई जा रही है। गढ़वाल कमिश्नर द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त आदेश दिये गये  – श्रवण नाथ नगर हरिद्धार    सत्यम विहार – श्रृद्धा पुर म गायत्री विहार समस्त भूपत वाला हरिद्धार क्षेत्र आवासिय क्षेत्र मे कौर्मिशियल निर्माण नही किये जाये – कुछ समय रोक लगी – ias अंशुल सिंह का ट्रांसफर अल्मोडा DM बनते ही शहर मे कमिशनर के आदेश भी कुड़े दान मे डाल दिये शहर क्रंकरिट मे तेजी से बदलने लगा अतिक्रमण पर रोक लगे –  प्रधान मंत्री जी हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण खत्म करें। यही माँग आपसे  जनपद हरिद्वार का आम शहरी नागरिक कर रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं । हरिद्धार के भीड भाड़ वाला क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो – 30 फुट चौड़ी गलियाँ हो – यही प्रार्थना करते है।   हरिद्धार माँ मनसा देवी ट्रस्ट की भूमि पर फ्लैट बना कर बैचने वाले भू माफियाओं पर Sit बैठाये – सी० बी सी आई डी – sit – ED कोई भी विभाग जाँच करें। मारुति वाटिका में बन रहे फ्लैट करोड़ो की किमत में विक्रय किये जा रहे है। सरकार को अरबो रुपये की टेक्स चोरी लगातार हो रही है। आप जाँच हरिद्धार डी .   एम श्री मयुर दिक्षित से से कराये इमानदार Dm पहलीबार हरिद्वार जनपद में आये है जो हर गरिब बेसहरा व्यक्ति की  सुनेत तत्तकाल कार्यवाही करते है। मेरे पत्र का जवाब आवश्य मुझे भी दें। कार्यवाही किस अधिकारी को दी है। क्या रिपोर्ट आई  मारुती वाटिका जगजीत पुर कनखल हरिद्धार में बन रहें फ्लैट तत्तकाल रोके उसे ध्वस्ति करण कराया जायें ।           प्रार्थी                     नवीन अग्रवल           हिन्दू रक्षक दल           कनखल हरिद्धार       .   Pincode   —–   24 94 08 –

सेवा में                   शहरी आवास सचिव  देहरादून उत्तराखण्ड ! विषय : स्विटी कोहली w/o विजय कोहली का होटल सत्यम विहार जांच कराये जाने की माँग !                         – : मुख्य सचिव  देहराइन, _____________    शहरी आवास सचिव देहरादून,                     –  :   राजस्व परिषद देहरादून                      –  : आयकर   विभाग देहरादून              महोदय                 सादर अनुरोध है कि सत्यम विहार भोपत वाला हरिद्धार  मे आवासिय मे मानचित्र स्विकृत करा कर श्री विजय कोहली निवासी ऋषिकेश द्वारा अपनी पत्नी स्विटी कोहली के नाम व्यवसायिक निर्माण किया गया है। हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार के चलते आवसीय क्षेत्र मे व्यवसायिक निर्माण होटल कनिसा स्टे नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर प्राधिकरण के अधिकारी व सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता के भ्रष्टाचार से ही यह सम्भव हुआ है। कृपया आप हरिद्धार जिला अधिकारी से स्थलिये निरीक्षण कराय साथ ही हरिद्वार विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा भी मोके का स्थलिय निरीक्षण के आदेश करे ‘ जाँच उपरान्त अवैध होटल विना मानचित्र स्विकृत ध्वस्ति करण के आदेश कराये !   गढवाल कमिशनर श्री विनय शंकर पाण्डय जी द्वारा प्रतिबन्ध के आदेश भी किये गये है परन्तु भ्रष्टाचार के चलते श्रृद्धा पुरम , सत्यम विहार भुपत वाला – हरिद्धार श्रवण नाथ नगर मे अवेध निर्माण गढ़वाल आयुक्त के आदेश का उल्लघण कर किये जा रहे है। होटल कनिषा स्टे की जाँच कर ध्वस्ति करण कराये जाने के आदेश करेंगे !        भवदीय              उमेशचदं पाण्डे     कनखल उदासीन अखाड़ा बंगाली मौड़ कनखल हरिद्धार –      मौ० 9897 111 378

दिनांक / 2 1 नम्बर 25 सेवा में श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय / तहसील हरिद्वार                 विषयः सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में !    महोदय ( 1 ) :       निवेदन  इस प्रकार है । कि  गंगा की भूमि पर अतिक्रमण कर खसरा   न ० 141 ख जो राजस्व अभिलेखो में  गंगा नदी दर्ज चली आती है।  कुछ भू माफियाओं द्वार गंगा की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। दिनांक 16-10-2025 को मेरे द्वारा 2 शिकायत प्रार्थना पत्र तहसीलदार  महोदय हरिद्धार के नाम दिये गये थे  उपरोक्त सन्दर्भ मे मुझे कोई जवाब नही मिला . और ना ही जाँच की जानकारी प्राप्त हुई !    ( 2 )  दुसरी शिकायत प्रार्थना पत्र था सज्जन पुर पीली परगना नजीबाद तहसील हरिद्धार खसरा न ० 9 राजस्व अभिलेखों में गंगा नदी दर्ज है। उक्त खसरा न० 9 से मिले हुए हैं। खसरा न ० 8 / 1 से 8 / 8 के खातेदारो ने खसरा न० 9 गंगा नदी की भूमि को अवैध अतिक्रमण / कब्जा से मुक्त कराने को 2 शिकायती पत्र दिये थे उस हुई कारवाई की सभी पत्रावलियां प्रमाणित दिये जाने की कृपा करेंगे  ।  वह दोनो शिकायत पत्र की छाया प्रति साथ मे संल्गन है। समय से सूचना उपलब्ध कराये !              धन्यवाद                  प्रार्थी                     नवीन भईया जी        मौ० 98 3 77 3 44 59