एक लड़की अपनी माँ के साथ पुलिस में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत करने गई। अफसर ने लड़की से पूछा:
• क्या तुम्हारा पति मारता है?
• क्या वह तुम्हें अपने माँ-बाप से कुछ लाने को कहता है?
• क्या वह तुम्हें खाने-पीने की चीज़ें नहीं देता?
• क्या सास-ससुराल वाले कुछ कहते हैं?
• क्या वे तुम्हारा ख्याल नहीं रखते?

लड़की ने हर सवाल का ना में जवाब दिया।

फिर उसकी माँ बोली, “मेरी बेटी बहुत परेशान है, उसे टॉर्चर किया जा रहा है।”

अफसर मुस्कुराए और बोले,
“बहन जी, क्या आप घर में दही जमाती हैं?”
माँ ने कहा, “हाँ।”
अफसर: “तो क्या दही बार-बार ऊँगली डालकर जांचते हैं?”
माँ: “अगर बार-बार जांचेंगे तो दही जम ही नहीं पाएगा।”

अफसर ने समझाया,
“शादी से पहले लड़की दूध थी, अब दही बनना है। बार-बार ऊँगली डालेंगे तो वह ससुराल में ठीक से जम नहीं पाएगी। आपकी बेटी ससुराल में परेशान नहीं है, बल्कि आपकी घर की दखलअंदाजी उसे असहज कर रही है। उसे अपने नए घर में एडजस्ट होने दें।”

और यही सीख है:
“शादी के बाद महिला को अपने नए घर में समय और सम्मान दें। बार-बार हस्तक्षेप करने से रिश्ते खराब होते हैं। विश्वास और समझदारी से ही कोई रिश्ता मजबूत बनता है।”
और इसी वजह से कहा जाता है:
“जो औरत मायके से लगातार ट्यूशन लेती रहती है… वही तलाक की डिग्री हासिल कर लेती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *