Uncategorized मित्रता और रिश्तेदारी सम्मान कि नहीं भव कि भूखी होती है। आप 100 दोस्त ना बनाए कम हो पर उनके मन मे आपके लिये भाव की भावना हो दिल से सम्मान भव हो👍 नवीन अग्रवाल जी – Naveen AgarwalNovember 10, 2025November 10, 2025
अपनी परेशानियां एवं दुखों को केवल उनके साथ उनके साथ साक्षा करना चाहिए , जिन पर हमें पुरा विश्वास हो लाला मेरी बात सही लगी तो मुझे भी शेयर करे साथ ही कमेन्ट भी करे लाला – समाज बदल गया है। सरकारी नोकरी करने वाले 70 – 75 हजार तनख्वाह . पाने वाले सरकारी नोकर गरीब से 200 – 500 रुपये भीख माँगते है। किडे पड़ेंगे उन्हे सड़ सड़ कर मरेंगे गरीबो की बदहुआ उन्हे बर्बाद कर देगी – – लाला – – NAVEEN AGRWAL
बेहद #दुखद: यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले में आज सुबह हुआ हादसा कितना भयानक था, इस रोडवेज बस की हालत से लगा सकते हैं, बस में कुछ भी नहीं बचा। 8 बस और 3 गाड़ियां टकराईं, सब में आग लग गई। अब तक 13 मौतें हैं, 10 तो जलकर कंकाल बन गए, सिर्फ 3 की पहचान हो पाई है, मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बसों के दरवाजे लॉक थे जो लोग खिड़की से कूदे, वही सुरक्षित रह पाए बाकी अंदर ही जल गए।