शिक भक्तो की सेवा मे हलवा देशी घी प्रसाद भोजन से कावड शिव भक्तो को भण्डारा दिया उपकार स्वयं सहायता फ़ाउंडेशन . सहोयग कर ने मे पहँचे हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल – रायपाल ग्रुफ के सभी सेवकों ने शिव भक्तो की सेवा मे किया भण्डारा ज्वालापुर निकट जुर्स कन्टरी पर प शिवभक्तों को भोजन कराया हलवे का प्रसाद आलू पूरी कददू का भोजन प्रसाद वितरित्त विशाल भंडरा किया गया। रायपाल ग्रुप द्धारा विधिवत रूप में कन्या पूजन किया गया।
शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित हरिलोक कॉलोनी जुर्स कंट्रीं के पास कावड़ियों के लिए शुद्ध देसी घी का प्रसाद हलवा, फल और आलू पूरी का भंडारा किया गया। इसमें हजारों कावड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। उपकार स्वयं सहायता फाउंडेशन के पदाधिकारी रायपाल सिंह बताया कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी यात्रा है। इसमें करोड़ों शिवभक्त अपनी आस्था के साथ धर्मनगरी हरकी पौड़ी से गंगा जल लेने आते हैं। इनकी सेवा मात्र से ही मन को शांति मिलती है। इस अवसर पर हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, का सहयोग शिव भक्तो को प्रसाद वितरण सेवा भाव से किया गया टिंकू, आरती शर्मा रजत शर्मा , ममता शर्मा संजीता कांत आस्था सेठ रविन्द्र आदि मौजूद रहे News 100