Uncategorized सेवा मेंसचिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय :हरिद्वार नगरक्षेत्र मेंप्राधिकरण के अधिकारियों की स्वयं संल्पिता के चलते हो रहे अवैध निर्माणों को चीज किए जाने के संबंध में । Naveen AgarwalNovember 11, 2025November 11, 2025
सेवा मेंसचिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय :हरिद्वार नगरक्षेत्र मेंप्राधिकरण के अधिकारियों की स्वयं संल्पिता के चलते हो रहे अवैध निर्माणों को चीज किए जाने के संबंध में ।
हरिद्वार के 25 साल से विधायक मदन जी ने विधायक का काम कम व्यापारी का काम जायदा किया है हर व्यवसाय में इनका हिस्सा है इनके बोहुत से व्यवसाय चल रहे है इनको आप माफिया भी बोल सकते है तभी तो आज उत्तराखंड के अमीरों की गिनती में नंबर 1 पर है ये सब पैसा हरिद्वार के विकास में लगता अगर जनता इनको वोट न देती तोजय सीता राम की
मित्रता और रिश्तेदारी सम्मान कि नहीं भव कि भूखी होती है। आप 100 दोस्त ना बनाए कम हो पर उनके मन मे आपके लिये भाव की भावना हो दिल से सम्मान भव हो👍 नवीन अग्रवाल जी –