सेवा में शहरी आवास सचिव देहरादून उत्तराखण्ड ! विषय : स्विटी कोहली w/o विजय कोहली का होटल सत्यम विहार जांच कराये जाने की माँग ! – : मुख्य सचिव देहराइन, _____________ शहरी आवास सचिव देहरादून, – : राजस्व परिषद देहरादून – : आयकर विभाग देहरादून महोदय सादर अनुरोध है कि सत्यम विहार भोपत वाला हरिद्धार मे आवासिय मे मानचित्र स्विकृत करा कर श्री विजय कोहली निवासी ऋषिकेश द्वारा अपनी पत्नी स्विटी कोहली के नाम व्यवसायिक निर्माण किया गया है। हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार के चलते आवसीय क्षेत्र मे व्यवसायिक निर्माण होटल कनिसा स्टे नाम से फर्जी दस्तावेज जमा कर प्राधिकरण के अधिकारी व सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता के भ्रष्टाचार से ही यह सम्भव हुआ है। कृपया आप हरिद्धार जिला अधिकारी से स्थलिये निरीक्षण कराय साथ ही हरिद्वार विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा भी मोके का स्थलिय निरीक्षण के आदेश करे ‘ जाँच उपरान्त अवैध होटल विना मानचित्र स्विकृत ध्वस्ति करण के आदेश कराये ! गढवाल कमिशनर श्री विनय शंकर पाण्डय जी द्वारा प्रतिबन्ध के आदेश भी किये गये है परन्तु भ्रष्टाचार के चलते श्रृद्धा पुरम , सत्यम विहार भुपत वाला – हरिद्धार श्रवण नाथ नगर मे अवेध निर्माण गढ़वाल आयुक्त के आदेश का उल्लघण कर किये जा रहे है। होटल कनिषा स्टे की जाँच कर ध्वस्ति करण कराये जाने के आदेश करेंगे ! भवदीय उमेशचदं पाण्डे कनखल उदासीन अखाड़ा बंगाली मौड़ कनखल हरिद्धार – मौ० 9897 111 378