11 / 0 9/ 2025             सेवा में
श्रीमान उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण
हरिद्वार

विषय:- नगर क्षेत्र में संचालित अवैध व्यावसायिक निर्माण पर रोक लगाई जाने के संबंध में ! ____________________
UCM S/ HRDA 000 1  / 2024 – गोविन्द पुरी मायापुर हरिद्धार !____________________
महोदय                            सादर अनुरोध करना है कि मध्य हरिद्वार क्षेत्र में गोविंदपुरी गोविन्द पुरी घाट मार्ग घाट के सामने (मायापुर )   क्षेत्र             श्री अनिल राठी जी द्वारा एक बहू मंजिला जो नियम मानक को धत्ता बताते 5 मंजीला होटल ( व्यावसायिक निर्माण ) किया जा रहा है जो अवाशीय परिक्षेत्र में बन रहा है और गंगा नदी  नहर के एकदम 100 मीटर की परिधि के भीतर बनाया जा रहा है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अभियंताओं के द्वारा अपने निजी राजस्व प्राप्ति के लिए नगर क्षेत्र में नगर नियोजन नियमावली का जिस प्रकार से उल्लंघन किया जा रहा है वह चिंता का विषय है जिस प्रकार से प्रतिबंधित जोन में भी बहु मंझलीय व्यावसायिक निर्माण हो रहे हैं उसे पर किसी भी प्रकार का कोई ना तो अंकुश है और नहीं प्राधिकरण के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।
संलग्न फोटोग्राफ निर्माण स्थल की प्रेषित की जा रही है जिसमें अनुरोध किया जाता है कि गंग नहर के 100 मीटर की परिधि के भीतर संचालित निर्माण को तत्काल प्रभाव से सील करने की प्राथमिक की कार्रवाई करने की कृपा करेंगे।

धन्यवाद
प्रार्थी
नवीन अग्रवाल             H .N 250 बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *