सेवा में श्री मान वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून
विषयः वृद्ध साधू को न्याय दिलाये जाने के संबंध मे ! महोदयसादर अनुरोध है किवृद्ध संत80 वर्ष उम्रजो सीनियर सिटीजनकी श्रेणी में हैउनके साथखड़ीहरिद्वार निवासी देवकीनंदन औरउसका दामादनीरज यादव रुड़की निवासी द्वाराछल कपटसेधोखेबाजी करउनके मकान काबैनामा हरिद्वार रजिस्ट्री कार्यालय में दिनांक 3 1 अगस्त 2022 को कराया गया था जमीन और आश्रभ का सौदा 50 लाख रुपया मे किया गया जिस दिन रजिस्ट्री कराई उस 10 लाख रुपय ONE लाईन . खाते में डाल गये बाकि रकम नही दी गई इनके द्वारा 70 लाख रुपये की सम्पत्ति हड़पने के इरादे से रजिस्ट्री कराई और यह कहा कि हम बकि 40 लाख रुपये रजिस्ट्रार कार्यलय से निकल कर देते है । स्वामी को रोज झूठे झूठे आश्वासन देते रहे थे , बाकि रकम नही दी आप ऐसे भू माफियाओं धोक्केबाज ढगों के विरुद्ध हरिद्धार कोतवाली मे जाँच उपरान्त मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश करें। स्वामी जी के मकान मे कुछ लोग जबरदस्ती घूस गये है वृद्ध स्वामी जी की मदद किये जाने आदेश करे कुछ लोग जबरजस्तीकब्जा स्वामीकर बैठे उन्हे भी निकलवा दिया जाने के लिए पुलिस मदद करे – ये लोग स्वामी जी की हत्या करने के इरादे से मकान मे घुस गये है। मकान कब्जाना चाहते है। पैसे बाकि नही दिये । स्वामी जी ‘ इन्हे मकान नही देंगे । हरिद्धार Liu विभाग – अभिसूचना विभाग गोपनिय शाखा हरिद्धार से जाँच कराये जाने के आदेश करें। SSP सहाब को 27 – 5 2025 मे की गई शिकायत की प्रति संलगन है। DM सहाब को दिया पत्र पर भी कोई कार्रवाई नही इसलिए आपसे प्रार्थना है। आप करवाई किये जाने के आदेश करेगे । मदद की प्रार्थना प्रार्थिया शिष्य सुभ्रा – स्वामी हरिहरानन्द