सेवा मे श्री मान जिला अधिकारी महोदय रोशना बाद हरिद्वार । विषय : खसरा न० 112 रकबई 0 07 10 हेक्टेयर स्थित मौजा शेखूपुरा उर्फ कनखल तहसील व जनपद हरिद्वार यह भूमि क्रय विक्रय करने पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की प्रार्थना ! यह सम्पत्ति हमारी दादा लायी भूमि है जिसे भू माफिया कब्जा कर बैठे है जिनका उस भूमि से को भी संबंध नही है । हरिद्धार तहसील के रिकार्ड मे हमारे दादा धनीराम का नाम चला आता है। तहसीलदार एवं सब रजिस्ट्रार महोदय को आदेशित करे भूमि बैचने पर रोक लगे निवेदन है कि आप उक्त भूमि क्रय – विक्रय पर रोक लगाने की कृपा करें। प्रार्थी दीपक राणा पुत्र स्व० शिवप्रसाद निवासी – म ० न० 17 घन्टा कोठी सन्यास रोड़ , कनखल हरिद्धार