सेवा मे श्री मान मुख्य सचिव महोदय देहरादून श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून श्री मान उपाध्यक्ष महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय : भवन स्वामी द्वारा सभी नियमों की धज्जिया उडाते हुए कौर्मिशियल निर्माण सील किये जाने के संबंध में ! महोदय निवेदन है कि हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की उड़ाई जा रही हैं । धज्जियां अतिक्रमण कर भवन स्वामी बायलाज का उल्लघन कर कौर्मिशियल भवन का निर्माण कर HRDA के नियमों का पालन नही कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। व्यवसायिक निर्माण 60 – – 40 का जो रेशो है पालन करें। महोदय सादर अरोध है कि भ्रष्ट्राचार के चलते सभी मानक और नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी गई । शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे अवैध निर्माण श्री मति राका गर्ग द्वारा अवैध निर्माण किया गया है मानचित्र जो HRDA विभाग दिया गया है उसके विपरित्त निर्माण का होना कई सवाल पैदा करता है । विभाग को बार – बार शिकायते देने के बाद भी अवैध निर्माण किया गया विभाग के नियमों का पालन ना करना साईड बैक कवर्ड कर निर्माण किया जाना प्राधिकरण के नियमों की खुल्ले आम धज्जियां उडाते हुए अवैध निर्माण किया गया है, सहायक अभियन्ता द्वारा मोटी जेब गरम हुई जो अवैध निर्माण सील नही हुआ और मानचित्र के विपरित्त कौर्मिशियल निर्माण हो रहा है। सहायक अभियन्ता को स्थलिये निरीक्षण के लिये आदेश किये जायें आन्यथा पहाड़ी महिला सभा धरण प्रदर्शन कर प्राधिकरण का भ्रष्टाचार उजागर करेंगे। सब जिम्मेदारी आपकी होगी ! अस्पताल बनाने के नियम क्या क्या है आप नियमों से अनुमति प्रदान करें। चारो तरफ से 100 % कर्वड कर निर्माण जो होस्�