Uncategorized सेवा मे श्री मान सचिव हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार विषय : नो० / हरिद्वार / 523 / 2019 -20 शम्भू आश्रम भोपत वाला हरिद्धार के संबंध में । Naveen AgarwalSeptember 10, 2025September 10, 2025
हरिद्वार / भाई अहसान पुत्र खलील बेडपुर , पिरान कलियर रुड़की जिला हरिद्धार ने उत्तराखण्ड भाजपा सरकार की कथनी और करनी का आरोप लगाते हुए टोलरेन्स की सरकार हर मोर्चे पर फ्लाप बताते हुए कहा कि हरिद्धार जिला अधिकारी को पिरान कलियर तहसील रुड़की जिला हरिद्धार मे पनपता भ्रष्टाचार दान गोलक की चोरी की शिकायत की गई लिखित मे शिकायत दर्ज कराई गई फिर भी भ्रष्टचार की सिमाय लांघ कर दान की चोरी रुकने का नाम नही ले रही है। अहसान ने सिधा आरोप उत्तराखण्ड भाजपा सरकार मे टोलरेन्स को फ्लाप बताया उन्होंने कहा की हरिद्वार दरगाह पिरान कलियर साबिर पाक पिरान कलियर रुड़की से वसुल कर दरगाह के खाते में जमा पुण्यार्थ की जमा राशि निजि प्रयोग मे लाई जा रही है। अहसान ने बताया की जिला अधिकारी को शिकायत उपरान्त भी भ्रष्टाचार दान की चोरी निजि स्वार्थ मे प्रयोग हो रही है इस दान की चोरी की सबसे बडी जिम्मेदार रजिया बैग प्रबंधक है। सी० बी० सी० आई ० डी० जाँच ही इस भ्रष्टाचार को पकड़ सकती है। जल्द इस बात पर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपेंगे दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग को लेकर कडे निर्देश कराये जायेंगे दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही नही हुई तो समाजिक संगठनों के साथ विशाल प्रदर्शन होगा ! अहसान अंसारी साथ में वह पत्र भी – जो / 5 – 08 -2025 मे जिला अधिकारी को शिकायत की गई आज तक कोई कार्रवाइ दान की चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध नही की गई । मुख्य सचिव आन्नद वर्द्धन से एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा भ्रष्टाचार की शिकायत होगी . दान की चोरी करने वाले लोगो क विरोध मे न्यायालय मे भी वाद दायर करने की बात कही गई – News 100
पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेसी शहर भर में नौटंकी करते नजर आ रहे हैं पिछले 20 वर्षों से एक ही राग अलाप रहे हैं कि मदन ने ये कर दिया मदन ने वो कर दिया जब इनकी पार्टी व इनके बस का कुछ नहीं है तो यह इस प्रकार के लांछन लगाते हैं! मा० मदन जैसा कर्मठ, ईमानदार, हर नागरिक के दुख सुख में साथ खड़ा रहने वाला,चरित्रवान,व्यक्ति हरिद्वार में तो ढूंढे से भी मिलना मुश्किल है ! हम सभी देखते चले आ रहे हैं कि जहां एक समय वो था जब गली,मौहल्लों में कीचड़ भरा रहता था वहां आज पक्की सड़कें हैं ,पेयजल घर-घर तक है कहने का तात्पर्य यह है कि ऐसी कौन सी सुविधा नहीं है जो आपके घर के दरवाजे पर न मिलती हो ! माताओं बहनों को सम्मान देना मदन जी से सीखा जा सकता है रक्षा बन्धन का त्यौहार हो ,होली,दीपावली हो सभी को अपनी क्षमता के अनुसार उपहार देते हैं आज राजनीति में भ्रष्टाचार की अनेकों खबरें आती हैं लेकिन आज तक इन पर भ्रष्टाचार का न तो कोई आरोप लगा और जो लगे भी थे वह भी दोष मुक्त पाये गये !आज हम सभी समाचारों के माध्यम से देखते पढ़ते सुनते हैं कि अमुक नेता महिला के साथ अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया ,अनेकों नेताओं के चरित्र पर दाग लगने की खबरें आती है लेकिन आज तक मदन जी के चरित्र पर किसी ने सवाल पैदा करने की जुर्रत नहीं करी ! आए दिन सुनने में आता है कि फलां नेता ने फलां के साथ व्यापार में धोखा कर दिया,जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन मदन जी पर आज तक इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा ! मा० मदन सर्वमान्य नेता हैं! कांग्रेसियों के पास कोसने के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही धरातल पर कार्य करते नजर आते हैं और सोचते हैं कि हम भाजपा को हरा देंगे 💐