सेवा मे श्री मान प्रबन्धक महोदय एवं सचिव सहाब व सहायक अभियन्ता खड़खडी हरिद्वार और हरिद्वार विकास प्राधिकरण पांच मंजील का अवैध होटल चावला भवन के सामने सुखनदी पुलिया से पहले बन रहा है । आपके विभाग के सभी जो उस क्षेत्र के सुपर वाईजर है। उन्हे जगाह और अवेध होटल की जानकारी है। आप उसे सील किये जाने की कार्रवाई करायें पहले भी द शिकायत दी गई कोई कार्यवाही अमल मे नही लाई गई पत्र दिया जा रहा है। मोके पर एक बार जांच करा दें छोटी से गली 4 फुट की गली मे क्या होटल बन सकता है। आप खुद जाये साथ मे ले जायै जो नोटिस देने जाते है उन्हे वह जगह मालूम है। मुकेश नाम का कर्मचारी और उसके साथ जो डा क ओर नोटिस देते है। नन्दन नैगी उन्हे यह अवैध होटल पांच मंजील का बन रहा है। मालूम है । रानीपुर मौड़ पर मोबाईल की दुकान चलाने वाला गो रव वर्मा मोबाईल विक्रेता यह अवैध होटल बन है। हमे यह बात विभाग के कर्मचारी ने बताई है हम पत्रकारिता करते हैं और टिबड़ी संजय नगर बाल्मिकी बस्ति में रहते है हमे इस अवैध निर्माण पर प्राधिकरण से कार्यवाही किये जाने के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो हम करेंगे आप हमारी माँग पुरि करें। हम बहुत भीड के साथ धरना भी देंगे और प्रदर्शन भी करेंगे आप कार्यवाही नही करते है तब । नम्बर जो विभाग से प्राप्त हुआ नम्बर है ८ O 296 – 2025 – खड़ खड़ी सुखी नदी से पहले कोरा देवी कालोनी – मे जो बन रहा उसका फोन नम्बर भी दिया जा रहा है। 9 7 1 9 3 69 697 नाम गौरव और ललीत द्वारा बनाया गया होटल तुड़वाया जाये नियम से नही बना है होटल गाडिया खड़ी करने की जगाह नही है । शिकायत पर कार्यवाही हो जय भीम विचार मंच . उपाध्यक्ष नीरज