खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है, ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है, लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है। जैस आप बहुत अच्छे इन्सान है। कभी मेरी वजह से आप दिल ना दुखे ईश्वर से यही प्रार्थना है। भूला भटका नादान इन्सान नवीन अग्रवाल टूटा और कमजोर आपका ही प्यार सहयोग मेरे दुख सुख का साथी आपका आर्शिवाद मुझ पर हमेशा बनाये रखना मेरी गलतियों को भी माफ करना । 👏 NAVEEN AGRWAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *