Uncategorized जैसे ज़िंदगी मे हवा पानी जरूरी है,ऐसे ही ठहराव और धैर्य भी जरूरी है, सब्र जिसने भी किया सब्र करने वाला इन्सान ईश्वर के आर्शिवाद से धन धन्य हुआ – जय गगां मईया जी – नवीन भैया🙏✌️🙋🌹🌹🌹🌹🌹🌹🤝🤔🙇😀😀😀 Naveen AgarwalAugust 21, 2025August 21, 2025
अगर आपके संस्कार अच्छे हैं तो आप सभी अच्छी हैं । बस आपसे हाथ जोड़कर एक ही विनती है कि अपने मां-बाप की इज्जत को नीलाम मत होने देना । आपकी मां-बाप के लिए आपसे बढ़कर इस दुनिया में कोई दौलत नहीं है ।
आपका कहना सही है सर कभी किसी बात का अहंकार नहीं करना चाहिए वक्त बदलते देर नहीं लगती है एकता सबसे बड़ी ताकत होती है नहीं तो जंगल में अगर तूफान आता है तो पूरा जंगल नहीं केवल कुछ अकेले पेड़ ही गिरते हैं
देवभूमि नशा मुक्त संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे नशा मुक्त समाज नशामुक्त देव भूमि अभियान के तहत कुम्भ क्षेत्र खारा स्रोत मुनिकीरेती में स्थित शराब का ठेका पूर्णात्य बन्द कराने के लिए अ अनिश्चित कालिन आमरण अनशन और आमरण अनशन दिनांक 27 / 10 / 2025 से शुरू हुआ धरना मेरा क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी पर समाज सेवी जेपी बड़ोनी – ने धरणा स्थल पहुँच अपना पूर्ण सर्मथन दिया . नवीन भैया – नरेन्द्र कुमार श्रमिक भी सर्मथन में रहे ‘