दिनांक / 2 1 नम्बर 25 सेवा में श्री मान लोक सूचना अधिकारी महोदय / तहसील हरिद्वार विषयः सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में ! महोदय ( 1 ) : निवेदन इस प्रकार है । कि गंगा की भूमि पर अतिक्रमण कर खसरा न ० 141 ख जो राजस्व अभिलेखो में गंगा नदी दर्ज चली आती है। कुछ भू माफियाओं द्वार गंगा की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। दिनांक 16-10-2025 को मेरे द्वारा 2 शिकायत प्रार्थना पत्र तहसीलदार महोदय हरिद्धार के नाम दिये गये थे उपरोक्त सन्दर्भ मे मुझे कोई जवाब नही मिला . और ना ही जाँच की जानकारी प्राप्त हुई ! ( 2 ) दुसरी शिकायत प्रार्थना पत्र था सज्जन पुर पीली परगना नजीबाद तहसील हरिद्धार खसरा न ० 9 राजस्व अभिलेखों में गंगा नदी दर्ज है। उक्त खसरा न० 9 से मिले हुए हैं। खसरा न ० 8 / 1 से 8 / 8 के खातेदारो ने खसरा न० 9 गंगा नदी की भूमि को अवैध अतिक्रमण / कब्जा से मुक्त कराने को 2 शिकायती पत्र दिये थे उस हुई कारवाई की सभी पत्रावलियां प्रमाणित दिये जाने की कृपा करेंगे । वह दोनो शिकायत पत्र की छाया प्रति साथ मे संल्गन है। समय से सूचना उपलब्ध कराये ! धन्यवाद प्रार्थी नवीन भईया जी मौ० 98 3 77 3 44 59