जीवन उस मिटटी का है जिसे जब जब तराशा गया ये उस तराशने वाले के हिसाब से ढल गया मिटटी से कुम्हार ने अलग -2 चाक पर जैसा चाह वैसा वर्तन तैयार किया जान छोड़ जीवन को भी मुर्तियाँ बना डाली  इन्सान बहुत समझदार बुद्धि का धनी है सोच और अच्छे विचार समाज का दर्पण है दोस्त              🌹🌹🌹🌹🌹अच्छे दोस्त स्कुल की किताब सही रास्ता और अच्छी सोच ये चारों जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं ।                   और इनका सही होना ही उन्नति  हमारे विकास मे अहम भूमिका  निभाती है।       आपके और आपके परिवार  की सफलता के लिए जरूरी है।          सच्चे दोस्त मतलबी नही होते सच्चे दोस्त वो हैं जो हमें सहारा देते हैं हमें सही दिशा दिखाते हैं और मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहते हैं। एक अच्छा दोस्त न सिर्फ हमारी खुशियों में शामिल होता है बल्कि हमारी गलतियों को सुधारने में भी मदद करता है।         दोस्त कई रूप में होते है गुरु माता पिता भाई बहन पडोसी समाज मे अच्छे लोग भी किसी रूप में दोस्त है।                 अपनी अपनी सोच पर अपनी अच्छी मानसिकता सफलता का सही मार्ग है सच्चा दोस्त किसी संजीवनी से कम नही होता !
सच्चा दोस्त वही है जो हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करे न कि गलत दिशा में ले जाए।                 जो गलत दिशा की प्रेरित करे गलत दिशा दिखाए  वो अपने माँ के कोक पर गाली है।
स्कुल मे पढ़ाई जाने वाली किताबें हमारी सबसे अच्छी शिक्षक होती हैं।          बाजार मे मिलने वाले ग्रंथ धार्मिक किताबे भी गुरु ज्ञान से लिखी गई होती है माँ सरस्वति का आर्शिवाद होता है । ज्ञान देने वाली किताब से भी हमें ज्ञान अनुभव और नए विचार मिलते हैं। एक अच्छी किताब न सिर्फ हमारी सोच को विस्तार देती है बल्कि हमें जीवन के अलग अलग पहलुओं को समझने में मदद करती है।   
      सही किताब का चयन करना जरूरी है क्योंकि गलत किताबें हमें भटका भी सकती हैं।  रास्ता यानी हमारा जीवन पथ हमारे लक्ष्यों और सपनों को हासिल करने का माध्यम है।
      सही रास्ता वही है जो हमें हमारी मंजिल तक ले जाए लेकिन यह रास्ता हमेशा आसान नहीं होता। बहुत परेशानियां आती हैं इन रास्तो में इसमें  बाधाएं चुनौतियां और कभी-कभी असफलताएं भी आती हैं।
        मगर सही सोच के साथ हम इन सबका सामना कर सकते हैं।      सही रास्ता चुनने के लिए हमें खुद अपना मूल्य स्वयः लगाना है हमारी वैल्यू क्या है हमें शान्त मन से अपने सिद्धांतों और लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा ।
 हमारी सोच ही वह शक्ति है जो हमारे जीवन को दिशा देती है। सकारात्मक और स्पष्ट सोच हमें आगे बढ़ने में मदद करती है जबकि नकारात्मक सोच हमें पीछे खींचती है।
 सही सोच का मतलब है समस्याओं को अवसर के रूप में देखना दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना और हमेशा सीखने की इच्छा रखना।
        अगर हमारी सोच सही होगी तो हम सही दोस्त चुनेंगे सही किताबें पढ़ेंगे और सही रास्ते पर चलेंगे ।
 चारों का आपस में गहरा संबंध है।     एक अच्छा दोस्त  जिसके रूप अलग अलग हो सकते हैं ज्ञान जिससे भी मिला जिसने बुरै वक्त मे साथ दिया वह सच्चा दोस्त है वो ही सच्चा दोस्त है वही गुरु है           ज्ञान देने वाला हर व्यक्ति आपका सच्चा दोस्त है। रूप अलग हो सकता है  सही किताबें भी हमारा मार्ग सरल और जीवन जीने की कला ज्ञान की दिशा की ले जाते हैं ।   सही दोस्त सही दिशा सुझा सकता है ।                  सही किताबें हमारी सोच को बेहतर कर सकती हैं और सही सोच हमें सही रास्ते पर ले जा सकती है।
 इसलिए जीवन में संतुलन और सफलता के लिए इन सभी को सही रखना जरूरी है।
हनुमान जी का आशीर्वाद आप सब पर सदैव बना रहे।  हर हर महादेव जय कारा वीर बजरंगी हर हर महादेव । हिन्दू रक्षक दल 🙋

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *