भ्रष्टाचार पर तत्तकाल हो कार्यवाही के आदेश ! मा० मुख्य सचिव महोदय देहरादून 2000 .करोड़ से भी अधिक की चोरी का होगा खुलासा हरिद्वार जिला अधिकारी हरिद्वार – आयुक्त आयकर देहरादून – निबंधक स्टाम्प देहरादून – हरिद्वार .अपर जिला अधिकारी वित्त – श्री मान सहायक महानिरीक्षक निबंधन हरिद्वार तहसील परिसर ज्वालापुर हरिद्वार संयुक्त टिम जाँच कर विधिक कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना ! विषय : मारुति वाटिका- – – – मनीटावर – – – – – कार्तिकेय कुंज कनखल मे पूर्व की गई जांच रिपोर्ट प्रार्थी को उपलब्ध करायें जाने के आदेश भी करेंगे ! महोदय सादर अनुरोध है कि कनखल क्षेत्र में बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये कौर्मिशियल फ्लैटों का सभी नियमों को ताक पर रख निर्माण किया गया है। बहुत बड़े स्तर पर 2000 करोड़ के सरकारी राजस्व की चोरी – GST – स्टाम्प ड्यूटी – आयकर विभाग – इंकमटैक्स की चोरी सरकार और प्रशासन चूप क्यो जाँच के आदेश करे । मेरे द्वारा बार -बार शिकायत करने के उपरान्त में इन अवैध निर्माणो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हरिद्धार विकास प्राधिकरण द्वारा नही की गई लक्सर रोड़ पर मारूति वाटिका जगजीतपुर कनखल में बन रहे फ्लैट । पूर्व मे भी बनाये गये धार्मिक एवं पुण्यार्थ निरंजनी अखाड़ा की सम्पत्ति जो कुम्भ मेला छावनी यात्रियों .साधु संतों के लिए ठहरने के लिए यह भूमि है । निरंजनी अखाड़ा की भूमि है जिस पर व्यवसायिक निर्माण नही हो सकता जिला जज से बिना अनुमति और प्रशासन से भू – परिवर्तन कराना होता है। जो नही कराया गया इस भूमि पर रोक लगनी होगी जो फ्लैट बैचे जा रहे है । उनकी किमत 30 लाख से डेढ़ करोड़ तक है जो पैसे भू माफिया लेते है वह धन बिना टेक्स दिये ब्लैक मणी का धन है जो कानूनन चोरी है । मारूति वाटिका मे लोग रह रहे है उनके ब्यान पटवारी द्वारा तहसीलदार द्वारा दर्ज कराये सच्चाई सामने होगी