सीबी सीआई डी जांच की मांग करेगा हिंदू रक्षक दल मनसा देवी पैदल मार्ग पर हुआ हादसा बड़ा ही दुखद हादसा हैं इस हादसे को देखते हुए उत्तराखण्ड धामी सरकार से माँग करते है मां मनसा देवी मंदिर को श्राइन बोर्ड में तब्दील किया जाए क्यों की मंदिर परिसर में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं हैं ट्रस्टी अनिल शर्मा गठजोड़ गिरोह मदिर में दान चंदे नकदी चढावे की चोरी ट्रस्टियों द्वार निजी उपयोग मे की जा रही है बार बार शिकायत प्रशासन के देने के बाद भी नकदी चढ़ावे की चोरी का खेल सबको अपनी जैब गर्म करने से मतलब हैं 🙋 पैसे दो तिलक लगेगा पैदल मार्ग पर पानी कीं व्यवस्था नहीं है और पैदल मार्ग पर दोनों तरफ जाल की व्यवस्था भी नहीं है पैदल मार्ग पर जानवरों का खतरा भी है मंदिर में इतना चढ़ावा आ रहा है सोना चांदी हीरे जवाहरात आभूषण नकदी छत्तर चुनरी कपड़े मंदिर मे चढने वाला नारियल को फिर बैच देने वाला अनिल शर्मा ट्रस्टी दान की नकद चोरी नारियल का कारोबार करने वाला ट्रस्टी अनिल शर्मा और मंदिर से जुडे लोग इस भगदड़ के जिम्मेदार है , प्रशासनिक समिति भी उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नही कर रही है ट्रस्टियों का गठजोड़ गिरोह अपनी जैब गरम करने में लगा था लेकिन यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी व्यवस्था होती प्रशासनिक समिती और मंदिर मे चन्दे की लूट करने वाला गैंग जिम्मेदार है।