सीवर कार्यदायी संस्था की लापरहवाही, धीमी रफ्तार , अनियमिताएं जनता के लिए बनती जा रही बड़ी मुसीबत- सुनील सेठी।
लोकनाथ घाट के सामने की पुलिया कभी भी दे सकती है बड़े हादसे को न्यौता। टूटी सड़के बड़े बड़े गड्ढे स्थानीय जनता राहगीरों के लिए बन रहे हादसों का सबक। प्रत्यक्ष जानकारी के बाद भी एजेंसी के कार्यों में कोई सुधार नहीं । जनता ने कर्मठ जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से लगाई गुहार इस मुसीबत से दिलवाओ छुटकारा।  महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुनः जिला अधिकारी को अवगत करवाते हुए सीवर कार्यदायी संस्था की भारी कमियों को उजागर किया। सेठी ने मुख्यमंत्री को भी पुनः एजेंसी की शिकायत भेजी। सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार की कालोनियों सहित मुख्य मार्ग दुधाधारी, लोकनाथ मार्ग करपात्री चौक सहित संपूर्ण हरिद्वार में सीवर एजेंसी द्वारा स्थानीय जनता राहगीरों की जान को जोखिम में डालने के कार्य किए जा रहे है जिससे आम इंसान अब त्रस्त हो चुका है ऐसी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर ठोस कार्यवाही की मांग जनता कर रही है । इनकी घोर लापरहवाही की वजह से लोकनाथ की पुलिया कभी भी गिर सकती है जिस पर एक मात्र मार्ग श्मशान घाट जाने वाले बड़े वाहन सहित स्कूल बसों का आवागमन होता है ऐसा हाल अन्य सड़को कालोनियों का है लेकिन एजेंसी अपनी कमियों में कोई सुधार नहीं ला रही जिला अधिकारी हरिद्वार से निवेदन है कि जनता को राहत दिलवाते हुए एजेंसी पर ठोस कार्यवाही करे एवं शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करवाए। शिकायत पत्र भेजने वालो में मुख्य रूप से दीपक उप्रेती, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, लाल जी यादव, अभिषेक शर्मा, राकेश सिंह, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, महेश कालोनी, राजू जोशी, सोनू चौधरी, ललित शर्मा, रमन ठाकुर, संतोष कुमार, राजेश भाटिया,पवन कुमार, राजेश पांडे, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *