सेवा में जिला अधिकारी महोदयहरिद्वार          .            विषय :आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुभाग लोक सूचना द्वारा संख्या (1) हरिद्धार जिला अधिकारी कार्यलय को हमारे शिकायत पत्र नीरज सैनी द्वारा बिन भू लैण्ड यूज परिवर्तन कराये होटल का निर्माण सत्यम विहार भूपत वाला हरिद्धार में किया गया है। आवासिय क्षेत्र में कौर्मिशियल निर्माण अवैध निर्माण किया है जिसकी शिकायत शहरी आवास सचिव महोदय को की गई थी दिनांक 1 मई 2025 के क्रमाक -11 पर जिला अधिकारी महोदय को प्रकरण मे नियमानुसार आवश्यक परिक्षण कर निस्तारित किये जाने के लिये .उत्तराखंड शासन राजस्व विभाग -2   संख्या –  106 / x ॥। (ll) RTI / 17 ( 01 ) 2025 देहरादून दिनांक 18 जून 2025   मैं मुस्कान नेगी द्वारा नीरज सैनी द्वारा अवैध निर्माण बिना होटल बनाने की अनुमति HRDA से ली गई यह अवैध होटल सभी नियमो नियम के विपरित बनाया जो सत्यम विहार में अवैध निर्माण किए गए अवैध निर्माण जो बिना भू परिवर्तन कराए आवासीय क्षेत्र में होटल का निर्माण किया गया उसे ध्वस्तिकरण कराए जाने की प्रार्थना की गई थी संख्या282297 / श ० वि० अनु० / 2025 दिनांक 18 / 03 / 2025 मुस्कान नेगी को शिकायत की रिपोर्ट से शिकायत कर्ता को भी अवगत करायें। साथ मे वह पत्र की प्रति सलंगन है । जो शासन ने मुझे भैजी है  । इस अवैध निर्माण को  अतिक्रमण कर रहा है। ध्वस्ति करण किया जाये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *