सेवा में                      श्री मान सचिव महोदय  हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार         
  मुझे मेरे मोलिक अधिकार पर  बिना नक्शा पास बन रहे फ्लैट की जानकारी पूछने और शिकायत किये जाने  का अधिकार है!                 जो मेरा मौलिक अधिकार मानवाधिकार मुझे यह हक देता है जो कानूनन है।            
महोदय
निवेदन यह है भूपत वाला हरिद्धार  बर्फानी आश्रम     जयाराम आश्रम गेट
न ० 4 के पिछे विशाल फ्लैटो का निर्माण किया जा रहा है . उन फ्लैटो का दाम एक फ्लैट का किमत 2 करोड़ रुपया है बताते है कि यह जमीन ट्रस्ट की है कानून कहता है ट्रस्ट की जमीन बैची नही जा सकती बैचना है तो न्यायालय की अनुमति चाहिए जो नियम है उसके हिसाब से यह फ्लैट तो अनाधिकृत है आपका विभाग इस अवैध निर्माण पर चूप्पी साधे क्यों बैठा है राजा जी राष्ट्रीय टाईगर रिर्जव पार्क इस तरंह के निर्माण पर आंख क्यों बन्द कर बैठा है ।        खाता नम्बर 00 147 — खसरा नम्बर है …  4 म / 18 क्षेत्र फल 1 . 1140 है ० यह भूमि ट्रस्ट की है अग्रसेन ट्रस्ट वन विभाग की सीमा से लगी यह भूमि जिस पर वन विभाग की परमिशन चाहिए जो टाईगर रिर्जव राजाजी पार्क किसी रूप से नही देगा . आप हमारे सवालो पर जांच कमेटी गठित करें हमे सन्तुष्ट करे हमारी शिकायत पर कार्यवाही किये जाने के आदेश करे। इस ट्रस्ट की भूमि पर व्यवसायिक फ्लैटो को नही बनाया जा सकता इस अनधिकृत निर्माण को सील करे हमे भी जानकारी हमारी शिकायत की देने की कृपा करें । धन्यवाद              प्रतिलिपी – :                ( । ) श्री पुष्कर सिंह धामी जी मा ० मुख्य मंत्री देहरादून !                    (2 ) श्री मान आनंद वर्द्धन जी   मुख्य सचिव देहरादून                     ( 3 ) वरिष्ठ वन अधिकारी – निदेशक राजाजी राष्ट्रीय  टाईगर रिर्जव विभाग अंसारी मार्ग देहरादून न विभाग देहरादून                              ( ) जिला अधिकारी रोशना बाद हरिहार  !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *