सेवा में श्रीमानजिला अधिकारी महोदय हरिद्वार विषयः धार्मिक ट्रस्ट की संपत्ति पर व्यवसाय रोके खाता संख्या 00 147खसरा नंबर 4 / 18 क्षेत्रफल 1.11 40 हैक्टेयर यह भूमि धर्मार्थ ट्रस्ट अग्रसन धर्माथ ट्रस्टी की भूमि है जिस पर कोई व्यवसायिक निर्माण नही किया जा सकता कुछ भू माफिया धार्मिक ट्रस्ट की जमीन पर भ्रष्टाचार कर हरिद्वार विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का झूठा प्रचार एटी एच इन्फ्रा हरिद्वार वन नाम से एक आवासीय परियोजना बना रहा बिल्डर जिसके द्वारा बडे बडे होल्डिंग बैनर शहर और मिडिया मे प्रचार किया जा रहा है HRDA APRood है। । 2 . और 3 BHK के फ्लैट का निर्माण बिना मानचित्र स्विकृत के साथ ही टाईगर रिर्जव पार्क के बगल में बडे बडे विशाल फ्लैट बन रहे है। उन्हे रोके सील करें। महोदय निवेदन है कि अग्रसेन धार्मिक ट्रस्ट वन विभाग की भूमि से लगा है राजाजी राष्ट्रीय टाईगर रिर्जव , अंसारी रोड़ देहरादून के निदेशक को भी पत्र लिखा जायेगा क्या आपने अनुमति दी है निर्माण किये जाने की हरिद्धार विकास प्राधिकरण से स्थलिय जांच की प्रार्थना होगी आपसे अनुरोध है कि धार्मिक अग्रसेन ट्रस्ट की भूमि पर बन रहे व्यावसायिक मा आवासीय भवन जिनकी किमत करोड़ है ‘ आयकर विभाग से भी एक एक पैसे की जांच कराई जायेगी . ट्रस्ट की भूमि बिना मजिस्ट्रेट की परमिशन लिये ट्रस्ट की भूमि पर व्यवसाय कैसे किया जा रहा । जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार सहायक निबंधन स्टाम्प हरिद्धार तहसीलदार व नगर निगम हरिद्वार की संयुक्त टीम जांच करे सरकार का करोड़ो रुपया राजस्व प्राप्त होगा . सभी NOC खारिज होंगी वन विभाग की अनुमति के बिना यहां निर्माण सम्भव नही है। जॉ मानचित्र पास प्रचार प्रसार कर किया जा रहा है । HRDA से ऐपरूड़ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हरिद्धार भोपत वाला मे से ETH इन्फ्रा नाम से उच्च न्यायलय नैनीताल से अवैध निर्माण रुकवाया जायेगा और ध्वस्ति करण के आदेश करायें जायेंगे मौके के फोटो व खाता विवरण साथ लगाया गया है। प्रार्थी अश्वनी कपुर 7 1 गोविन्द पुरी एस एम जैन डिग्री कोलेज गली – हरिद्धार