सेवा में श्रीमान अध्यक्ष/प्रशासक महोदय श्री बद्री केदार मंदिर समिति कैनाल रोड देहरादून।
विषय: मां चंडी देवी मंदिर की भांति हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर मै दान एवं चढ़ावे की खुली संगठनात्मक लुट को रोकने के लिए समिति के प्रबंधन मे लिऐ जाने विषयक। महोदय सादर अनुरोध करना है कि जब से मां चंडी देवी मंदिर हरिद्वार का प्रबंध श्री बद्री केदार मंदिर समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा है तब से व्यवस्थाओं में निश्चित रूप से काफी सुधार हुआ है और तीर्थ यात्रियों को सुविधा एवं सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई है शौचालय को मरम्मत कर सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मंदिर में जो लोग अवैध रूप से कब्जा कर बरसों बरसों से प्रशासनिक समिति के साथ चढ़ावे, दान , नगदी , सोना चांदी घंटे घड़ियाल व अन्य वस्तुओं का चढ़ावा जैसे नारियल कपड़े बर्तन आदि की