सेवा में श्रीमान उपाध्यक्ष महोदय हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार। / सचिव महोदय हरि ० रूड ० वि० प्रा० हरि ०
विषय:-गायत्री विहार कॉलोनी में छन्नो देवी आश्रम के सामने अ अनाधिकृत निर्माण की नियोजन नियमावली के तहत जांच कराए जाने के संबंध में?
महोदय सादर अनुरोध करना है कि गायत्री विहार कॉलोनी में छन्नो देवी आश्रम निर्माण जिसका भवन मानचित्र हरिद्वार विकास प्राधिकरण से चार मंजिल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया था। महोदय उपरोक्त छन्नो देवी आश्रम के सामने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत पूर्ण रूप से निर्मित होने के साथ-साथ एक मंजिला भवन अतिरिक्त निर्माण किया गया है संपूर्ण भवन भवन मानचित्र स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया गया है जिसके लिए प्राधिकरण कंपाउंड योजना को लागू करके भवन के अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त करने एवं निर्माण किए गए निर्माण के सापेक्ष में विकास शुल्क प्राप्त करता है कंपाउंड शुल्क प्राप्त करता है। महोदय उपरोक्त राजाराम पांडे जी जो सत्तारुढी दल के वरिष्ठ लीडर हैं उन्के द्वारा श्री छन्नो देवी आश्रम के सामने बहुमंजिलिया निर्माण किया गया है जो लगातार चौराहे पर बैठकर के प्राधिकरण के भ्रष्ट सिस्टम एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को जड़ से खरीदने की बात कह कर के भवन मानचित्र स्वीकृत कराया गया है कि लगातार डीगे हांकते रहते हैं। महोदय से अनुरोध करना है कि उपरोक्त छन्नो देवी आश्रम जिसमें राजाराम पांडे जी द्वारा भवन मानचित्र स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया गया है जिसमें आपसे अनुरोध है कि स्वीकृत मानचित्र के निर्माण की जांच कराई जाए ताकि स्पष्ट हो सके कि जिस प्रकार से श्री राजाराम पांडे जी प्राधिकरण की भ्रष्ठ कार्यशैली के बारे में लगातार चर्चा करते रहते हैं उसे चर्चा पर विराम लगे और अवैध अनुयोजित निर्माण को ध्वस्त कराया जाए। धन्यवाद
प्रार्थीया मुस्कान नेगी मकान नंबर 26 गीता मंदिर के सामने कनखल हरिद्वार – 28 / 08 /2025