सेवा में
श्री मान वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून

विषयः वृद्ध साधू को न्याय दिलाये जाने के संबंध मे !    
महोदयसादर अनुरोध है किवृद्ध संत80 वर्ष उम्रजो सीनियर सिटीजनकी श्रेणी में हैउनके साथखड़ीहरिद्वार निवासी देवकीनंदन औरउसका दामादनीरज यादव रुड़की निवासी द्वाराछल कपटसेधोखेबाजी करउनके मकान काबैनामा हरिद्वार    रजिस्ट्री कार्यालय में    दिनांक   3 1 अगस्त 2022 को कराया गया था जमीन और आश्रभ का सौदा 50 लाख रुपया मे किया गया जिस दिन रजिस्ट्री कराई उस   10 लाख रुपय ONE लाईन . खाते में डाल गये बाकि रकम नही दी गई इनके द्वारा 70 लाख रुपये की सम्पत्ति हड़पने के इरादे से रजिस्ट्री कराई और यह कहा कि हम बकि 40 लाख रुपये रजिस्ट्रार कार्यलय से निकल कर देते है । स्वामी  को रोज झूटे झूटे आश्वासन देते रहे और बाकि रकम नही दी आप ऐसे भू माफियाओं धोक्केबाज ढगों के विरुद्ध हरिद्धार कोतवाली मे जाँच उपरान्त मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश करें। स्वामी जी के मकान मे कुछ लोग जबरदस्ती कब्जा कर बैठे उन्हे भी निकलवा दिया जाने के लिए पुलिस मदद करे – ये लोग स्वामी जी की हत्या करने के इरादे से मकान मे घुस गये है। मकान कब्जाना चाहते है। पैसे बाकि नही दिये । स्वामी ।जी इन्हे मकान नही देंगे ।   हरिद्धार Liu विभाग -औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार पुलिस चौकीके ऊपर कार्यालय गोपनीय विभाग अभी सूचना अभिसूचना विभाग गोपनिय शाखा हरिद्धार से जाँच कराये जाने के आदेश करें।     SSP सहाब को 27 – 06 -2025 को शिकायत की गई थी परन्तु आप दिनांक 10-07-2025 हो गई पुलिस द्वारा जाँच कर कार्यवाही नही की गई तत्तपश्चात् पुनः DGP सहाब आपसे शिकायत प्रार्थना की जा रही है । गलत नियत सम्पत्ति कब्जाने का जो देवकी नन्दन व निरज यादव द्वारा खेल रचा  है उनका यह प्लान पुलिस की इमानदारी और वृद्ध सन्त की मदद करें, यह लोग स्वामी जी व उनकी शिष्या कमलेश भारती जो विकलांग है उनकी हत्या भी कर सकते है या जो लोग इनके द्वारा मकान मे जबरन रखे है वो लोग स्वामी जी के साथ कुछ भी गलत कर सकते है।  कमरो मे रह रहे लोग जबरन रह रहे है उनसे कमरे पुलिस की मदद से खाली कराये जाने के आदेश करेंगे । साथ मे शिकायती पत्र की छाया प्रतियाँ ! धन्यवाद                                     प्रार्थिया    – शिष्य   स्वामी हरिहरानन्द साध्वी कमलेश भारती    निवासी रामगढ़ नई बस्ति  गंगाधर महादेव नगर खड़खडी हरिद्वार                                          शिष्य –  सुभ्रा   .    ______________________________________________________________                          मौ० 9548 23 5503

        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *