सेवा में श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून > हरिद्धार विकास प्राधिकरण सचिव महोदय । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय . : अवैध निर्माण की बार-बार शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य पुरा किया गया यह अवैध निर्माल सील कराये जाने के आदेश की प्रार्थना ! महोदय सादर अनुरोध है कि श्री मति राका गर्ग के नाम से अवैध कौर्मिशियल निर्माण जिसका HRDA मे खाता न . UCM S/ HRDA / C / 0932 / 2024 है इस निर्माण की बार बार शिकायत की गई यह निर्माण HRDA के नियमो का उल्लघन कर किया जा है क्या कारण है कि भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो गया है कि आम नागरिक के मोलिक अधिकारों का कोई मुल्य इस भाजपा सरकार मे नही रहा है । अधिकारी कर्मचारी अपनी जेबे भरने मे मस्त है , शिकायत करने वालो को पुलिस के नाम पर डराते धमकाते हैं क्या यही है मा ० प्रधान मंत्री जी का O टोलरेन्स . HRD A द्वारा शिकायतों को ठण्डे बस्ते मे डाल देना क्या उचित है आप हमारी शिकायतो पर कार्यवाही के कडे आदेश करे । भ्रष्टाचार बन्द दो उत्तराखण्ड मे भगवान का डर नही रहा अधिकारियों में यही कारण है आये दिन परमात्मा का कहर यही कारण है कि पाप और भ्रष्टाचारियों का आतंक बड़ रहा है। आप राका गर्ग के अवैध निर्माण पर कार्रवाई के कडे आदेश करे यह अवैध निर्माण सील कराये जाने की प्रार्थना करते हैं। भवदीय मुस्कान नेगी H .N 26 गीता मंदिर के सामने कनखल हरिद्वार – 89 410 416 86