सेवा में मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड देहरादून . . . श्री मान मुख्य सचिव उत्तराखण्ड देहरादून – – – श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय उतराखण्ड देहरादून . . . श्री मान निदेशक राजा जी राष्ट्रीय टाईगर रिर्जव पार्क – देहरादून उत्तराखण्ड . – – – संज्ञान ले अवैध निर्माण को ध्वस्ति करण के आदेश किये जायें साथ ही हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्विकृत किया है उस पर जाँच कमेटी गठित हो इन्फ्रा ईटीएच हरिद्वार वन का यह प्रोजेक्ट फेसबुक से मुझे प्राप्त हुआ हरिद्वार प्राधिकरण गोपनिय सूत्र से जानकारी प्राप्त कर । आपको शिकायत दी जा रही है। यह निर्माण अवैध है। जांच मे भ्रष्टाचार की सभी परत खुल जानी है। सूत्र यह भी जानकारी देते है कि जिन बिल्डरों द्वारा यह अवैध निर्माण किया गया है , उनका आर्किटेक्ट राजीव बंसल द्वारा हरिद्धार विकास प्राधिकरण को मेनेज कराया गया बिल्डर द्वारा विभाग के सर्वेसर्वा को अच्छी सेवा ठीक ठाक भारी सुविधा शुल्क से सन्तुष्ट किया है तभी सभी नियम ताक पर रख यह अवैध निर्माण हो रहा है। वही विश्वसनिय पात्रो का यही कहना है कि राजाजी टाईगर रिर्जव निर्देशक द्वारा वन विभाग सीमा से लगी यह सम्पत्ति जो अग्रसेन धर्माथ ट्रस्ट रजि० द्वारा जनरल सेक्रेटरी के ०सी० गोयल पुत्र ज्योति राम गोयल निवासी बी – 1 / 53 फेस 2 अशोक विहार दिल्ली के नाम है। . महोदय निवेदन यह है यह भूमि ट्रस्ट की सम्पत्ति है जॉ ना तो खरीदी जाती है और ना ही बैची जा सकती है / भूपत वाला हरिद्धार नगर निगम क्षेत्र मे यह भूमि है आप स्थलिय जांच हरिद्धार नगर निगम . के अधिकारियों से भी करायें ! हरिद्धार जिला अधिकारी स्वयः मोके पर जाये और जांच करें वन क्षेत्र से लगी यह भूमि राजा जी नेशनल पार्क टाईगर रिर्जव निर्देशक की नो ओबजेक्शन सार्टिफिकेट की अनुमति की जांच हो – नियम और कानून के हिसाब से अनुमति नही दी जा सकती साथ आपको यह . संज्ञान लेना हरिद्धार जिला जज द्वारा ट्रस्ट की सम्पत्ति को बेचा जा सकता है जिला जज द्वारा अनुमति दी गई है। हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण ने मानचित्र पास किया है। जांच हरिद्वार जिला अधिकारी स्वयं करें , अग्रसेन धर्माथ ट्रस्ट की यह भूमि जिसकी ट्रस्ट डीड की भी जांच होनी है क्या जो इस धार्मिक उददेश्य अग्रसेन धर्माथ ट्रस्ट की जमीन है वह इसलिये ट्रस्ट बनाया गया था कि यह भूमि विक्रय कर दी जाये . प्राधिकरण के लेखपाल व तहसीलदार की रिपोर्ट की भी जांच कराई जाये . यह निर्माण सभी जांच उपरान्त सील किया जाये . हमे भी जांच उपरान्त रिपोर्ट की जानकारी लिखित में दे