सेवा मे श्री मान मुख्य सचिव महोदय देहरादून श्री मान शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून श्री मान उपाध्यक्ष महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय : भवन स्वामी द्वारा सभी नियमों की धज्जिया उडाते हुए कौर्मिशियल निर्माण सील किये जाने के संबंध में ! महोदय निवेदन है कि हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की उड़ाई जा रही हैं । धज्जियां अतिक्रमण कर भवन स्वामी बायलाज का उल्लघन कर कौर्मिशियल भवन का निर्माण कर HRDA के नियमों का पालन नही कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। महोदय शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे अवैध निर्माण श्री मति राका गर्ग द्वारा अवैध निर्माण किया गया है मानचित्र जो HRDA विभाग दिया गया है उसके विपरित्त निर्माण का होना कई सवाल पैदा करता है । विभाग को बार – बार शिकायते देने के बाद भी अवैध निर्माण किया गया विभाग के नियमों का पालन ना करना साईड बैक कवर्ड कर निर्माण किया जाना प्राधिकरण के नियमों की खुल्ले आम धज्जियां उडाते हुए अवैध निर्माण किया गया है, चारो तरफ से 100 % कर्वड कर निर्माण जो होस्पिटल के लिये किया गया उपरोक्त अवैध निर्माण UCM S / HRD A / C / 0932 / 20 24 श्री मति राका गर्ग जी द्वारा किया गया है । महोदय यह भी संज्ञान लेना चाहे कि अवेध निर्माण करने वाली श्री मति राका गर्ग द्वारा स्पथ पत्र विभाग को दिया गया था जिसमे प्राधिकरण के नियम से निर्माण किये जाने का स्पथ पत्र पर हस्ताक्षर किये गये है। कृपया आप संबंधित सहायक अभियन्ता को सील किये जाने के आदेश करेंगे ! वर्तमान संमय मे यह अवैध निर्माण साईड बेक 100% कर्वड कर बनाया गया है कोई फायर फैडिंग एक्यूपमेन्ट नही लगाये गये बिना अग्नि शमन विभाग मायापुर हरिद्वार से अनुमति लिये निर्माण का होना अग्नि शमन विभाग द्वारा स्थलिये निरिक्षण कर आग बुझाने के स्टूमेन्ट साथ ही STP प्लान्ट का लगाया जाना प्रदुषण विभाग की अनुमति आवश्यक है बिना अनुमति यह निर्माण सील किया जाये मौके पर जाँच सहायक अभियन्ता द्वारा रिपोर्ट तैयार कर हमारी प्रार्थना पर तैयार करें हमें चाहिए प्रार्थना करते है। विकास प्राधिकरण के सभी नियमों का उल्लघन किया गया है । जिसे हम उच्च न्यायालय मे चुनाती देंगे । इ ईमानदार साहयक अभियन्ता श्री प्रसान्त सैमवाल जी स्वयः मोके का स्थलिय निरिक्षण कर अवैध निर्माण झूठा स्पथ पत्र देने वाले भवन स्वामी के विरुद्ध अवैध निर्माण की पूर्व में भी शिकायत बहुत की गई फिर भी यह निर्माण सील नही किया गया आप जन सेवक है आपको अवैध निर्माण को रोकने अतिक्रमण रोकने की सरकार ने जिम्मेदारी दी है। उपाध्यक्ष महोदय लोगो की शिकायत पर तत्तकात ऐक्शन लेते है आपकी ईमानदारी का जनपद सम्मान करता है आप श्री मति राका गर्ग का अवेध निर्माण सील किये जाने के आदेश करेंगे ! भवदीय मुस्कान नेगी अध्यक्ष पहाड़ी महासभा महिला अधिकारो का स्वतन्त्र मंच उत्तराखण्ड H .N 26 गीता मन्दिर के सामने कनखल हरिद्धार . ________________ प्रतिलिपी सूचनार्थ = 1 मा० मुख्य सचिव महोदय देहरादून = 2 – शहरी आवास सचिव देहरादून = 3 – पुलिस महानिदेशक उतराखण्ड देहरादून 4 – जिला अधिकारी हरिद्वार 5 – वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरिद्वार