सेवा मे श्री मान उपाध्यक्ष महोदय हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषय : सभी नियमों की धज्जिया उडाते हुए अवैध कौर्मिशियल निर्माण सील के संबंध में ! महोदय निवेदन है कि हरिद्धार जनपद मे बिल्डिंग बायलाज की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां अतिक्रमण बायलाज का उल्लघन HRDA के नियमों का पालन ना करना है। महोदय शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार . मे श्री मति राका गर्ग द्वारा अवैध निर्माण किया गया मानचित्र जो HRDA विभाग दिया गया है उसके विपरित्त निर्माण का हो ना कई सवाल पैदा करता है सरकारी नियमों का पालन ना करना साईड बैक कवर कर निर्माण किया जाना प्राधिकरण के नियमों की खुल्ले आम धज्जियां उडाते हुए किया गया है, चारो तरफ से 100 % कर्वड कर निर्माण जो होस्पिटल के लिये किया गया उपरोक्त अवैध निर्माण UCM S / HRD A / C / 0932 / 20 24 श्री मति राका गर्ग महोदय यह भी संज्ञान लेना चाहे कि अवेध निर्माण करने वाली श्री मति राका गर्ग द्वारा स्पथ पत्र विभाग को दिया गया था जिसमे प्राधिकरण के नियम से निर्माण किये जाने का हवाला दिया गया होगा कृपया आप संबंधित सहायक अभियन्ता को सील किये जाने के आदेश करेंगे ! वर्तमान संमय मे यह अवैध निर्माण साईड बेक कर्वड कर , कोई भी फायर फैडिंग एक्यूपमेन्ट लगाये बिना तैयार हो गया सहायक अनियन्ता प्रसान्त सैमवाल को स्थलिय निरिक्षण कर सील किये जाने के आदेश करेंगे ! भवदीय मुस्कान नेगी अध्यक्ष पहाड़ी महा सभा महिला अधिकारो का स्वतन्त्र मंच उत्तराखण्ड H .N 26 गीता मन्दिर के सामने कनखल हरिद्धार