सेवा में                                                          श्री मान प्रधान मंत्री जी                         भारत सरकार नई दिल्ली –                                        . महोदय                                          सादर अनुरोध है कि  आपके द्वारा दावे किये जाते है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत     PM सहाब कहां है आपका जीरो टोलरेन्स कहते थे आप राम राज आयेगा हम भजपा के बचपन्न से कट्टर सर्मथक है ।  हरिद्धार रुड़की  विकास प्राधिकरण हरिद्धार . विभागिय अधिकरी O टोलरेन्स की धज्जिया उड़ा रहे हैं  ।                                           विशाल गर्ग द्वारा दुधा धारी चौक पर अवैध निर्माण किया गया  श्रद्धा पुरम भोपतवाला हरिद्वार में राहुल बेरी द्वारा आवासिये मे नक्शा पास कराया मौके पर होटल बना दिया . UCM S/  HRDA /   R /  0108 /   2023 या / R /  0106 / 2023 –  श्रद्धा पुरम भोपतवाला – हरिद्वार .                                नीरज सैनी UCM S / HRDA /  C /  1098      /    2024  माननिय प्रधानमंत्री जी हमारे द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को बहुत शिकायतें की गई परंतु अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरो को HRDA का सरक्षण प्राप्त है उत्तराखंड राज्य में पर्याप्त भ्रष्टाचार के कारण राज्य के बाहरी भूमाफियाओं द्वारा राज्य की भ्रष्ट नौकरशाही के संरक्षण में धार्मिक एवं पुण्यार्थ  उद्देश्यों की भूमि के साथ-साथ सरकार की भूमि को खुद बुर्द करने का धंधा जोर-शोर से संचालित है जिसमें विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की भूमिका भी संल्पित है   भू माफियाओं और बिल्डरों ने सभी सीमाएं पार करते हुए व्यापारी नेता  विशाल गर्ग द्वारा पांच मंजिल का होटल दुधा धारा चौक से पहले पुराना ऋषिकेश मार्ग पर बनाया गया विभाग द्वारा बार-बार नोटिस तो भेजे गए परंतु निर्माण को  ध्वस्तिकरण नहीं किया गया और विशाल गर्ग द्वारा हरिद्वार विकास प्राधिकरण को यह भी लिख कर दिया गया कि मैं कोई अवैध निर्माण नहीं कर रहा हूं और जो निर्माण किया गया है उसे में अपने खर्चे पर ध्वस्थिकरण कर दूंगा परंतु विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगतऔर सहायक अभियंताअवर अभियंता और अधिशासी अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांग अवैध निर्माण को हरी झंडी दे दी गई और आज मौके पर अवैध पांच मंजिला होटल विशाल गर्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है क्या यही है HRDA की सच्चाई कहां गया आपका जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार मुक्त आपके द्वारा दिए गए हर भाषणों में  यही कहा गया कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा परंतु यहां तो उलटी गंगा बह रही है ।                                श्री मान जी आपसे यह प्रार्थना है कि आप देश के ओजस्वी कर्मठ और दबंग प्रधानमंत्री हैं ।                                                   हम और हमारा परिवार भाजपा का समर्थक और वोटर है HRDA के संरक्षण मे  पूंजीपतियों भू माफियाओं  द्वारा हरिद्वार मे धडल्ले से अवैध निर्माण किये जा रहे हैं।   हरिद्वार सत्यम विहार           श्रद्वा पुरम – शम्भू आश्रम भूपतवाला – जयाराम आश्रम भीम गोड़ा के सामन के सामने – आवास विकास     रानीपुरमोड – अवैध निर्माण प्राधिकरण के सरक्षण मे अतिक्रमण हो रहा है।   हरिद्वार में अतिक्रमण धड़ल्ले से हो रहें है। इसका ध्यान हरिद्धार विकास प्राधिकरण नही रख  रहा है ।                                               हरिद्वार शहर का बुरा हाल है ।        आवासिय क्षेत्र मे कौर्मिशियल निर्माण भ्रष्टाचार का जिता जागता उदाहरण है । हरिद्वार DM मयूर दिक्षित जी  बहुत ही इमानदार व्यक्ति है।                         उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही होती है। आप हरिद्धार DM को आदेश करे शहर मे बढ़ता अतिक्रमण व कारिडोर पर शिघ्र कार्य शुरू किया जाये GST चोरी इंकमटैक्स की चोरी करने वाले व  दुधा धारी चौक पर विशाल गर्ग का अवैध होटल ध्वस्तिकरण किया जाये -आपके संज्ञान में है कि .होटल और धर्मशालाओं और कई आवासीय अपार्टमेंट में आगजनी की घटनाएं निरंतर देखने और सुनने में आती हैं । इसका जिम्मेदार विभाग अग्नि शमन विभाग है फायर  विभाग भी दोषी है हरिद्धार के होटलो मेअग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति तो दे दी जाती है परंतु होटल धर्मशालाओं आश्रमों और औद्योगिक क्षेत्र मेंजो उपकरण आग बुझाने के लगाए जाने हैं वह नहीं लगाए जाते कारण है के होटल धर्मशालाओं आश्रमों से इन विभागों द्वारा हर वर्ष मोटी रकम वसूली जाती है भ्रष्टाचार का यह आलम है कि आग लगने पर लाखों लोगों की जान माल की हानि होगी उसका जिम्मेदार है । अकेला फायर विभाग नही हरिद्वार विकास प्राधिकरण भी है। भ्रष्ट अधिकारियों को ट्रान्स्फर किया जाये इमानदार अधिकारियों को नियुक्त किया जाये   विशाल गर्ग द्वारा लिख कर दिया गया था मे को होटल नही बना रहा हूँ 5 मंजील को अपने खर्चे पर ध्वस्त करूंगा पर ऐसा हुआ नही आप देश के प्रधान सेवक है । आप कडे आदेश करे विशाल गर्ग का अवैध निर्माण ध्वस्ति करण के आदेश करें। UCM S  / HRDA / 0 507  / C / 2023  कौर्मिशियल निर्माण का सिधा नियम है 65 % मे निर्माण हो यहां तो 100 % कर्वड़ किया गया है क्या यही है प्रधान मंत्री जी O टोलरेन्स   HRDA को सुधारो अन्यथा हम पहाड़ की जनता हजारो की संख्या मे महिला शक्ति को जागरूक कर सड़क पर उतरेगी HRDA के भ्रष्ट अधिकारियो की करोड़ो रुपया रिश्वत खोरी से जो इक्कठा किया उसे भी भार निकाला जायेगा  .जो नोटिस भेज कर अवैध निर्माण बताया जाता है रिश्वत लेकर वही निर्माण वेध हो जाता है कंपाउंड के नाम पर बहुत बड़ा खेल जो खेला जा रहा है । वह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों की सी .बी .सी .आई .डी जांच में खुलासा हो जाएगाआप देश के धाकड़ और दबंग पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं जिससे जनता बहुत ही खुश है आप शिकायत पर तत्तकाल कार्यवाही के आदेश करते है।विशाल गर्ग द्वारा बनाया गया होटलअवैध है ,  हमारे द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को बहुत शिकायतें की गई परंतु प्राधिकरण के अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई नही करते है। भ्रष्टाचार ही इस का सबसे बड़ा क कारण है शिकायत पर कोई अमल नहीं होता और ना ही विशाल गर्ग का होटल ध्वस्ति करण किया गया आप श्रीमान जी से हम प्रार्थना करते हैं कि हरिद्वार में बढ़ता अतिक्रमण उसे पर रोक लगे और अवैध निर्माण जो अतिक्रमण का कारण बन रहे हैं उन पर भी रोक लगाई जाए और भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सी .बी .सी .आई  डी . जांचके आदेश किए जाएं  हरिद्वार अवधूत मंडल आश्रम जिनके द्वारा 3 फीट जमीन सरकारी घेरी गई उस पर अतिक्रमण किया गया और दो  सौ  (  200 ) दुकान बिना नक्शा पास बना  दी विभाग से फाईल ही गायब करवा दी   प्राधिकरण के संरक्षण में हरिद्वार कंक्रीट का शहर बन गया है लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है ।             आवासीय क्षेत्र में होटल का निर्माणऔर उनमें लगे 25 -30 AC कई फ्लैट अवैध धार्मिक ट्रस्ट की भी भूमि मनीटावर कनखल में सैकड़ो AC जो अवैध फ्लैट है । कई अवैध कालोनीयाँ  इनमें भी AC उनकी गरम हवा जो गरमी बढ़ा रही है।   AC      जो इतनी गर्मी करते हैं कि शहर का वातावरण दूषित हो रहा है प्रदूषण बोर्ड भी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया साथ ही रेरा और एनजीटी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है गंगा के किनारे अवैध निर्माण होटली की बाढ़ आ गई नियम कहता है कि 200 मीटर की परिधि में कोई निर्माण नहीं होगा परंतु प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत इस तरह के अवैध निर्माण करा रही है आप सी .बी . सी आई डी से जांच किए जाने के आदेश करें हम उन अधिकारियों को सच्चाई और साक्ष्य उपलब्ध करा देंगे जिससे भ्रष्ट अधिकारियों की कार्य शैली पर अंकुश लगेगा और वह लोग अपनी नौकरी से वंचित होंगे सरकारी नौकरी का दुरुपयोग बंद होगा अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल करने पर अंकुश लगेगा आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप हरिद्वार जिला अधिकारी महोदय से स्थलीय निरीक्षण कारण और उसकी जांच रिपोर्ट आप मंगवायें उस जांच रिपोर्ट में जो  कमियां होगी  हम आपको अवगत कराएंगे की यह रिपोर्ट सही है या गलत आप हमारे इस प्रार्थना पत्र पर हरिद्वार जिला अधिकारी को मौके का निरीक्षण कराए जाने के आदेश करें – गंगा घाटो पर बन रहे होटलो मे STP प्लान्ट नही है सारा कचरा मेला गंगा मे बाहया जा रहा है।           श्रवण नाथ नगर हरिद्वार मे अवैध होटलो की लाईन लगी है। चित्रा टाकिज  गली मे जो होटल बन रहे मेरे द्वारा प्राधिकरण मे शिकायत की गई परन्तू भ्रष्टाचार का यह आलम है कि भ्रष्ट सहायक अभियन्ता द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ।                 जेबे भरने का शिस्सटम बन्द कराये सी .बी .सी .आई . डी . जाँच   किये जाने के आदेश करेंगे ! तभी HRDA के सहायक अभियन्ता – अधिशासी अभियन्ता – अपर अभियन्ता  – के द्वारा काला धान पकड़ में आयेगा – हम O टोल प्राधिकरण ने PM सहाब देखना चाहत है।
धन्यवाद ।      
भवदीय . ।
मुस्कान नेगी H.N 26गीता मंदिर के सामने  कनखल हरिद्वार ‘  
पिन कोड – 249408
मोबाइल नंबर8941041686        ______ उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी दबंग है उन्होंने 2 IAS – 1PCS अधिकारी को सस्पेन्ड किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *