हम सनातनी हिंदूवादी लोगो के घरों मेय होई दीपावली पर पर माँ होई, एवं श्रीलक्ष्मी जी श्रीगणेश जी की पूजा होती है जिसके लिए हम हर वर्ष नई फोटो मुर्ति लाते हैं पूजन के बाद हमारे घर मे उनको रखने संभालने की समस्या होती हैं जिसके लिए हम अपने आसपास के पेड़ों के नीचे उनको रख आते हैं जिससे प्रभु का अपमान होता है, साथ ही अन्य लोगो को भी प्रभू के अपमान करने का मोका मिल जाता हैं । आज जमीन की कमी के कारण हम फ्लेट मे रहने लगे है क्युकी हमारे घर में ना तो कोई आला होता है न ही शेल्फ तो मूर्तियों को रखने मे दिक्कत होती हैं ! इसलिए मजबूरी वश उन मूर्तियों को बाहर रखना पढ़ता हैं !
समाधान आप श्रीअहोई माता जी, श्री लक्ष्मी जी श्री गणेश जी या अन्य मूर्तियों को सुविधा अनुसार लेमिनेशन वाली, काँच चढ़ी फोटो लाये जिनको बार बार खरीदना नही पढ़ेगा,ना ही जगह की कोई समस्या होगी ! अन्य को हमारे द्वारा हमारे इष्ट देव पर हसने का मोका नही मिलेगा । भगवान हमारी अन्तर आत्मा मे वाश करते है। दीपावली की शुभकामनाएं