हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में लिए गए फैसलों पर हरिद्वार के समाजिक जागरुक जनता ने स्वागत किया वही समाजिक कार्यकर्ता ने अपने मौलिक अधिकार से सूचनाएं इक्ठठा कर ‘ बार बार शासन स्तर पर शिकायते भेजी गई उसका असर धाकड़ सीएम के फैसलों पर दिखाई देने लगा है .हरिद्वार के कई इलाके अवैध निर्माण करने वाले भू माफियाओं . अतिक्रमण कारियो के अवैध निर्माण कराने वाले बिल्डरो पर दिखाई दिया कई इलाको मे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले HRDA ने मानचित्र स्वीकृति पर लगाया प्रतिबंध सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बार-बार शासन को भेजे जाने वाले शिकायतों का असर अब जीरो टोलरेंस साफ दिखाई देने लगा है। गढवाल आयुक्त श्री विनय शंकर पान्डे की अध्यक्षता मे हुई बोर्ड बैठक इस वर्ष की अहम कड़े जनता की मांग का अहम हिस्सा बनी !