हरिद्वार / 19 . 07 . 2025 शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में 6 वाँ विशाल भण्डारा ग्राम शेरपुर लक्सर रोड़ हरिद्धार गोयल परिवार विगत 5 वर्ष से लगातार कावड़ियो की सेवा में  निरंतरसच्ची सेवा भाव सच्ची श्रद्धा से  भोले की कावड़ ले जाने वाले भक्तो की सेवा प्रसाद भोजन विशाल भण्डारा कर रहे है इस वर्ष 2025 श्रवण माह के पर्व पर 6 वाँ भण्डारा किया गया , भण्डारे प्रसाद वितरण से पूर्व 11 कन्या पुजन कर माँ अन्नपूर्णा का भोग प्रसाद ग्रहण कराया माँ अन्नपूर्णा  सदा भण्डारे भरे सभी को कभी अन्न की कमी नही करे श्रद्धा से दीप प्रज्वलित कर शिव भक्त कावडियों को भण्डारे का प्रसाद भोजन वितरण कर सेवा लाभ कावड़ियो की सुखमय यात्रा मॉ गंगा का पवित्र जल ले जाने वाले कावड़ियों की सुख शान्ति यात्रा की मंगलमय कामना की ‘ राजेन्द्र गोयल ने बताया कि उत्तराखण्ड देव भूमि है कावड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी यात्रा है। इस पर्व मे करोड़ो कांवड़िया शिव भक्त अपनी हिन्दूआस्था  के साथ धर्मनगरी हरकी पौड़ी से गंगाजल लेने आते है , शिव भक्तो की सेवा मात्र से परिवार के हर प्राणी को सुख शान्ती प्राप्त होती है। इस अवसर पर हिन्दू रक्षक दल की प्रदेश अध्यक्ष ईशा अग्रवाल , प्रान्तिय उद्योग व्यापार मण्डल  मण्डल   आशीष मित्तल संगठन मंत्री , भण्डारा संयोजक गोयल परिवार अनमोल  गोयल ने कहा कि शिव भक्त भोले कांवडियो की सेवा से सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है ,  हिंदू रक्षक दल अध्यक्ष नवीन अग्रवाल  ने कहा की भुखे व्यक्ति को भोजन कराना भण्डारा देना बडा ही पुण्यार्थ का कार्य है भोजन कराना  जन्मो जन्म के पाप मुक्त करता है । वन्दना गोयल और मुस्कान गोयल , ने कहा भोले  गंगा जल चढ़ाने वाले सच्चे भक्त है भोले सच्ची श्रद्धा से गंगाजल अपने अपने गणतव्य पर पहुँच कर शिवालय पर चढ़ाते हैऔर पुण्य प्राप्ती कर हर दुख से मुक्त होते है भण्डारे की सेवा मे सेवादार रहे ‘ दीक्षांत धीमान , विपुल कश्यप , मोहित सैनी , आयुषी गोयल , प्रदीप गोयल आदि लोगो ने शिव भक्त कावड़ियो को प्रसाद भोजन की सेवा मे अपना योगदान दिया।         News 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *