सेवा में श्रीमान महामहिम राजपाल महोदय . . विषय :कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जीपर लगाए गए अनारकल आपएवंसभी दोहे संबंध करने के संबंध मेंजांच कराए जाने की मांमहोदयदीपक रावत कुमाऊं कमिश्नरअपनी सेवाएंरात दिन जनता के बीच में के बीच में देते आए हैं एवं आने वाले समय में भीअपनी सेवाएंअपनी सेवाएं देते रहेंगेलेकिनलेकिन कुछ चंद लोगों कोउनकी लोकप्रिय इनकी भारतीय लोकप्रियताराज नहीं आतीमहोदयदीपक रावतआप अपनेआज तक इतने महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएंरात दिन जनता के बीचदेते आए हैंउनकी लोकप्रियता की विशालजनता के सामने हैमहोदयबड़े खेत का विषय हैकी कुछ लोगों कोउनकी इस प्रकार की लोकप्रियताएवं समाज में इतनीसमाज में इतनी जनप्रियता रोशनी आईइनमें सेयह महिला भीइसकी मिसाल है महोदय दीपक हमारी मांग है कि इस महिला इस महिला का रावत आज तक कितने महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देते आए हैं आज तक इन पर इस प्रकार की अ अशोभन्य एवं लांछन नहीं लगा महोदय हमारी मांग है की जिस महिला द्वारा यह आरोप लगाये गय है उस महिला का पूर्ण इतिहास जांच का मामला है। IAS इमानदार अधिकारी को कुट रचित योजना के द्वारा झूठा आरोप लगा कर छवि धूमिल करने का षडयन्त्र रचने वाले गिरोह बन्ध इन लोगो की जांच कराये जाने की मांग करते ।

सेवा में श्री मान उपाध्यक्ष महोदय हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार । विषय : धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि शम्भू आश्रम परिसर के मुख्य सड़क पर अनिल जयसवाल द्वारा व्यवसायिक विशाल अवैध निर्माण किये जाने के संबंध में ! महोदय तत्तकाल प्रभाव से सील किये जाने के आदेश करें। सादर प्रार्थना करते है पहाड़ की माटी पहाड़ की बेटी भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम लगाने की प्रार्थना HRDA से करती है विभाग के अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मे फेल साबित हों रहे हैं। आप पर पूर्ण विश्वास है आप हमारी शिकायत पर तत्तकाल प्रभाव से सील किये जाने के आदेश करेंगे । भगवान शिव के नाम से समर्पित धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि शम्भू आश्रम भूपत वाला हरिद्धार जो एक धार्मिक एंव पुण्यार्थ उददेश्य की भूमि है जिसको न्यायलय श्री मान जिला जज महोदय की अनुमति के बगैर देवता की भूमि को पृथक -पृथक कर पृथक पृथक व्यक्तियों के नाम रजिस्ट्री कर दी गई जो गेर विधिक है एवं उस पर व्यवसायिक निर्माण करने वाला श्री अनिल जयसवाल ना तो कोई साधू है ना ही कोई पड़ित है। ना ही श्री जिला जज सहाब से कोई अनुमति ली गई और ना ही हरिद्धार नगर निगम या यूँ कहे की वह ठेकेदार है जिसका लाईसन्स श्रम विभाग मे पंजिकृत है। सम्बन्धित थाने मे सत्यापन है। भ्रष्टाचार की भी एक सिमा होती है यहाँ यह सभी सिमाये लाँग दी गई है कृपया आप कानून की मर्यादा सम्मान पहाड़ की बेटी के द्वारा उठाया गया कदम आप यह निर्माण सील किये जाने के कड़े आदेश करे हमें पीपर लीक जैसे प्रकरण पर हो रहा पूरे प्रदेश मे हल्ला सरकार के विरोध मे मोर्चा ना खोलना पड़े – आज भाजपा सरकार और पुष्कर सिंह धामी के विरोध मे पहाड़ की जनता सड़क पर है कल को हरिद्धार रूड़की विकास प्राधिकरण हरिद्धार मे फैल रहा भ्रष्टाचार के विरोध में या प्राधिकरण विभाग को समाप्त किया जाये आन्दोलन हवा ना लेने लगे महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त श्री शम्भू आश्रम की भूमि पर हो रहे व्यवसायिक निर्माणों को आप द्वारा अनुमति प्रदान की जा रही है जो बिना नगर नियोजित निति के विरुद्ध करोड़ो रुपये का निर्माण हो रहा है और वह निर्माण अयोग्य ठेकेदार व अवैध भवन स्वामी अनिल जयसवाल द्वारा कराया जा रहा है और सभी निर्माण कराने वाले राज्य के बहार के व्यक्ति हैं और में उतराखण्ड की बेटी हूं। बहारी क्षेत्र के लोग हमारा जन्म स्थल हमारी संस्कृति मूल भावना देव भूमि उत्तराखण्ड मे भगवान के मंदिरो पर लगातार कब्जे कर होटल मॉल कालोनियाँ विकसीत किये जा रहे है। बिना जाँच किये HRDA विधि विरुद्ध अनुमति दे रहा है। यही है भ्रष्टाचार आपसे प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण गंभीर प्रकृति का है। और देवता भगवान श्री शम्भू की स्वामित्व की भूमि है जिस पर भगवान देवता शिवशंकर स्वंय विराजमान थे जिनकी पुजा अर्चना वर्षो वर्ष से चली आती रही है लेकिन वर्तमान मे श्री अनिल जयसवाल द्वारा उक्त पौराणिक मंदिर ध्वस्त कर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्णतः विधि विरुद्ध है । जिसमें अनुरोध है कि अवैध निर्माण को तत्तकाल प्रभाव से सील किया जाये और भगवान की भूमि को खाली कराया जाय । सधन्यवाद

पेपर लीक प्रकरण पर बैठे बोरोजगार युवाओ को दिया सर्मथन उत्तराखण्ड सर्मिपित आन्दोलन कारी कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी लग्नसील जमीनी नेता जेपी बडोनी ने राज्य सरकार को ठेकेदारी की सरकार बताया । News 100

उत्तराखंड बेरोजगार संघ पेपर लीक प्रकरण पर चल रहा धरणा परेड़ ग्राऊण्ड देहरादून पहुँच आन्दोलन को सर्मथन के लिये समाजिक…

पेपर लीक सरकार की नाकामी  धामी सरकार विक है तभी तो पेपर लीक –  VK सिन्हा – अमर दीप सिंह रोबिन – शंकर सिंह तोमर – सुरज मोहन अन्तवाल – उत्तराखण्ड स्वामी मान मोर्चा – महिला मोर्चा – जिला अध्यक्ष प्रिया सेमवाल – विशाल विश्नोई जिला उपाध्यक्ष – शुभम धिमान –  –  

पेपर लीक प्रकरण पर बैठे बोरोजगार युवाओ को दिया सर्मथन उत्तराखण्ड सर्मिपित आन्दोलन कारी कर्मठ महन्ति कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी लग्नसील जमीनी नेता जेपी बडोनी ने राज्य सरकार को ठेकेदारी की सरकार बताया ।

युवा बेरोजगार संघ के आन्दोलन को जेपी बडोनी का सर्मथनत्तराखंड बेरोजगार संघ पेपर लीक प्रकरण पर चल रहा धरणा परेड़…