शिव मंदिर तक अपने कान्धे पर रख पहुँचाई । पुण्य लाभ भी ईश्वर ऐसे ही लोगो को देते है। भगवान स्थित कलीराम गेट पर गुरुवार शाम एक कावड़ को शिव भक्त अपनी कावड़ छोड़ कर चला गया पुलिस ने काफी देर तक आसपास भोले को तलाश किया लेकिन उसका को पता नही चला मोके पर ड्यूटी पर प्रदीप गुप्ता कांस्टेवल तैनात थे उन्होंने देखा बहुत देर से कोई भी शिव भक्त भोला कावड़ लेने नही आया कावड़ वंही मौजूद तब उन्होंन हिन्दू धर्म की पवित्र आस्था पवित्र गंगा जल से भरी कावड़ लावारिस पड़ी है उन्होंने अपने कान्धे पर उठाया और उसे नजदीक रविदास मंदिर स्थित शिवालय में पुजारी की देख रेख में सुरक्षित रखवा दिया । प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जो भी शिव भक्त अपनी कावड़ वापस लेने आता है तो मंदिर से अपनी कावड़ वापस ले जायेगा । आज भी इंसानियत हिन्दू धर्म की रक्षा कर रही है। धन्य है ऐसे पुलिस के जवान ! News 100
