Uncategorized गोयल परिवार शिव भक्तो की सेवा मे 6वाँ विशाल भण्डारा लक्सर रोड़ ग्राम शेरपुर हरिद्धार मे शिव भक्तो को भोजन प्रसाद सेवा कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया ! News 100 Naveen AgarwalJuly 19, 2025July 19, 2025
सेवा में श्रीमान अध्यक्ष/प्रशासक महोदय श्री बद्री केदार मंदिर समिति कैनाल रोड देहरादून। विषय: मां चंडी देवी मंदिर की भांति हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर मै दान एवं चढ़ावे की खुली संगठनात्मक लुट को रोकने के लिए समिति के प्रबंधन मे लिऐ जाने विषयक।महोदय सादर अनुरोध करना है कि जब से मां चंडी देवी मंदिर हरिद्वार का प्रबंध श्री बद्री केदार मंदिर समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा है तब से व्यवस्थाओं में निश्चित रूप से काफी सुधार हुआ है और तीर्थ यात्रियों को सुविधा एवं सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई है शौचालय को मरम्मत कर सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।मंदिर में जो लोग अवैध रूप से कब्जा कर बरसों बरसों से प्रशासनिक समिति के साथ चढ़ावे, दान , नगदी , सोना चांदी घंटे घड़ियाल व अन्य वस्तुओं का चढ़ावा जैसे नारियल कपड़े बर्तन आदि की संघटनात्मक लूट कर रहें थे उस पर रोक लगी है।महोदय मां मनसा देवी मंदिर में गंगा घाटों पर मछलियों का चारा बेचने वाला अनिल शर्मा वर्तमान समय में मां मनसा देवी मंदिर में अखाड़े के संत को आगे करके अपने गिरोह के साथ लंबे अरसे से मंदिर मैं तीर्थ श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए दान चंदे नगदी हीरे जावाहारात घंटे घड़ियाल वस्त्र बर्तन आदि समस्त वस्तुओं को प्रशासनिक समिति के साथ हिस्सेदारी कर मंदिर पर अवैध रूप से कब्जाकर हर साल लगभग 10 करोड़ के नारियलों को बाजार में बेचकर अपने निजी संसाधनों में वृद्धि कर रहा है। मां मनसा देवी चंडी देवी एवं गंगा सभा हर की पैड़ी की व्यवस्थाओं के मान्य उच्च न्यायालय के आदेश पर COPT सदस्य श्रीमान जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिन्होंने पृथक पृथक मंदिर के लिए पृथक पृथक प्रशासनिक समितियां का गठन किया गया था उनकी उदासीनता और मंदिर के चढ़ावे की लूट में हिस्सेदारी के कारण आम जनता द्वारा मंदिर में खुली लूट के संबंध में शिकायत करने पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण से सार्वजनिक धन की सामूहिक लूट गिरोह बनाकर मंदिर में अवैध रूप से लुट करने वाले ग्र गिरोह का सरगना श्री अनिल शर्मा पर कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है। लगातार श्रीमान जिलाधिकारी महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को मां मनसा देवी मंदिर में सार्वजनिक लूट की सूचनाओं प्रमाण सहित देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिसमें आप श्रीमान प्रशासक/श्रीमान अध्यक्ष बद्री केदार समिति से अनुरोध है कि उपरोक्त मंदिर मां मनसा देवी मंदिर हरिद्वार को भी बद्री केदार मंदिर समिति के प्रबंधन की जिम्मेदारी के लिए अनुरोध किया जाता है जिस प्रकार से आपके द्वारा मां चंडी देवी मंदिर में सार्वजनिक धन की लूट पर रोक लगाई है इसी प्रकार से मां मनसा देवी मंदिर में भी सार्वजनिक धन की लूट करने वाले व्यक्ति की निजी संपत्ति जो मां मनसा देवी मंदिर की लूट से अर्जित की गई है को भी मां मनसा देवी मंदिर की प्रॉपर्टी घोषित करते हुए उसे मंदिर के अधीनस्थ मान्य न्यायालय के संज्ञान में लेकर लाया जाए। आप श्रीमान महोदय से अनुरोध किया जाता है कि मां मनसा देवी मंदिर में हो रहे शारीरिक धन की लूट को रोकने के लिए जनहित में यह अनुरोध स्वीकार कर माननीय न्यायालय के संज्ञान में लाने की कृपा करेंगे। महोदय को यहां पर संज्ञान लेने के लिए पूरे विषय को अवगत कराना आवश्यक हो जाता है कि उपरोक्त मंदिरों में पूर्व से ही लूट सार्वजनिक चढ़ावे की जा रही थी जिस पर उत्तराखंड के सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी द्वारा जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई थी जिसमें मान्य उच्च न्यायालय द्वारा और मान्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी मान्य उच्च न्यायालय के आदेश को यथावत लागू रखने के आदेश जारी किए गए थे जिसमें मान्य उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उपरोक्त तीनों संस्थानों में श्रीमान जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को उपरोक्त तीनों संस्थानों की निगरानी प्रबंधन एवं तीर्थ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था एवं दान चंदे का उपयोग जनहित के लिए किए जाने के संबंध में COPT सदस्य नामित किया गया था जिसमें श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पृथक पृथक मंदिर ट्रस्ट/समितियां के लिए पृथक पृथक प्रशासनिक एजेंसियों का गठन किया गया था परंतु वह एजेंसी मंदिर के प्रभावशाली संतों के आगे नतमस्तक होने के बावजूद मान्य उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने में पूर्ण रूप से विफल रही है। महोदय से साधारण रोड करना है कि उपरोक्त मां मनसा देवी मंदिर को भी मान्य उच्च न्यायालय में वहां पर प्रशासन समिति की निगरानी में संचालित लूट को रोकने के लिए व्यवस्थाएं श्री बद्री केदार मंदिर समिति को प्रदान करने के लिए प्रार्थना जनित में प्रेषित की जा रही है विश्वास किया जाता है कि आप इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे और माननीय उच्च न्यायालय को उपरोक्त मंदिर के सार्वजनिक लूट के संबंध में अवगत कराकर मां मनसा देवी मंदिर की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए श्री बद्री केदार मंदिर समिति को प्रबंधन हेतु लिए जाने के लिए अनुरोध स्वीकार करना चाहे। मंदिर में अवैध अतिक्रमण के कारण तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और सुरक्षा की भी भारी चूक होने की अंदेशा रहता है अवैध रूप से मंदिर के चढ़ने को लौटने वाला अनिल शर्मा सभी दुकानदारों से प्रतिमाह किराया मोटी रकम वसूल रहा है और वन विभाग इस पर हांथ पै हांथ धरे बैठा हुआ है वन विभाग वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में पूर्ण रूप से अ- सफल रहा है। अतः श्रीमान महोदय से अनुरोध किया जाता है कि उपरोक्त सुझाव को जनहित मे स्वीकार करने के लिए मान्य उच्च न्यायालय को संज्ञान में लाकर प्रबंधन की व्यवस्था जनहित में करने की कृपा करेंगे। धन्यवाद प्रार्थी नवीन अग्रवाल बैरागी कैंप शेखूपुर कनखल हरिद्वार – ______ सूचनार्थ – श्री मान रजिस्ट्रार जनरल महोदय मान्य उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 3 जनवरी 2012 के सापेक्ष में गठित प्रशासनिक समिति के सफल होने को लेकर म माँ मनसा देवी का प्रबंध श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को तीर्थ यात्रा की सुविधा और मंदिर में चढ़ावे की चोरी को रोकने के लिए प्रबंधन सोपें जाने का अनुरोध श्री मान सचिव धर्मास्य एवं संस्कृति विभाग उत्तराखंड शासन , 5 सुभाष मार्ग देहरादून प्रार्थी नवीन अग्रवाल H .N 250 बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार – मौ० 983 77 34459