सेवा में श्री मान तहसील दार महोदय तहसील हरिद्वार विषयः मोनी आश्रम खड़खड़ी ‘ धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि स्थलिय निरीक्षण कराये जाने की माँग ! ‘ महोदय सादर अनुरोध है कि मौनी आश्रम कोरा माई की पट् टे की भूमि हरिद्धार तहसील में दर्ज चली आती है। श्री मान विजय अदलखा जी द्वारा इस धार्मिक एवं पटटे की भूमि पर मंजील का होटल निर्माण किया जा रहा है जो नियत संगत कानूनी किसी भी नियम से नही बनाया जा सकता हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार मे जो इंतकाल पटटा जमा किया गया है हम उसकी छाया प्रति साथ मे संलग्न कर रहे है । आप क्षेत्रीय पटवारी से 25 तारिक को आदेश करे 3 दिन मे आपको इस धार्मिक मोनी आश्रम की रिपोर्ट दे आप यदि मुझे 28 -29 तक जाँच नही कराते है तो समझा जायेगा आप भी भ्रष्ट निल्डरो की मदद कर रहे है। 25 तारिक से 29 तारिक तक 4 दिन का संमय बहुत है शहरी में यह सम्पत्ति है जाँच पटवारी द्वारा स्थलिय निरीक्षण मोके पर भूमि की हकिकत जो है वह रिपोर्ट आपके सपूर्द करे ! हम आपसे सम्पर्क दिन बाद करेंगे – यह रिपोर्ट न्यायालय की प्रस्तुत होनी है । आप कृपया मदद करें । धन्यवाद प्रार्थीया एड ० ईशा अग्रवाल H.N 250 बेरागी कैम्प कनखल हरिद्वार – मोबाईल नम्बर 98 377 344 59