सेवा मे श्री मान मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून __________________                             महोदय                   सादर अनुरोध है।                          हरिद्धार में बिल्डिंग बायलाज की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं।                 हरिद्धार में अतिक्रमण का सिधा सिधा  जिला प्रशासन शहरी आवास मन्त्रालय शहरी आवास सचिवालय जिम्मेदार है। आवासिये क्षेत्र मे कार्मिशियल निर्माण का होना  जिम्मेदार लोग जेब गरम करने में लगें है . रानीपुर मौड़ चन्द्राचार्यचौक सिटी होस्पिटल के बहार स्कुटर मोटर साईकिलें , अतिक्रमण का कारण है सिंहद्वार कनखल  चौक  रानीपुर मौड पर  आवास विकास कालोनी रानीपुर मौड़ , नया हरिद्वार ये वो क्षेत्र है जहाँ आवासीय कालोनियां है परन्तु पैसे की हबस से प्रशासन को अन्धा कर दिया उन्हे दिखाई नही देता अतिक्रमण  – प्रेम नगर आश्रम के सामने आवास विकास कालोनी ,  विवेक विहार कालोनी नया नाम – विशाल होटल बन गये ‘ कालोनी में कम्पलैक्स अर्पाटमैंट जिम्मेदार विभाग अन्धा हो गया . आंख पर पट् टी बन्धगई जैब का साईज बड़ा हो गया ना                    पैर पसार रहा है ,  सत्यम विहार कालोनी ,   श्रद्धा पुरम कालोनी भोपत वाला – बड़ा बाजार हरिद्वार – राम घाट – मोती बाजार – हरकी पौडी क्षेत्र – खड़खड़ी –   श्रवण नाथ नगर   – हिमालय डिपो वाली गली – सबसे बड़ी बात गंगा से 200 मीटर की दुरि बायलाज  का खुल्ला उल्लघन            हरिद्वार विकास प्राधिकरण के संरक्षण में अवैध निर्माण पेर पसार गया – शिकायत करने वालो को धमकाया डराया जाता है , झूठे झूठे मुकदमों में जेल भिजवाना  भारतिय सविधान कानून को ताक पर रख भ्रष्टाचार की सभी सिमाये पार कर दी  गई ।  इस पर ध्यान दें सीएम साहब          क्या यही है O टोलरेन्स  माननिये मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार आप प्राधिकरण पर कड़ा रुक क्यों नही करते आपने जैसे     2 – I A S           –  1 – PCS को सस्पेन्ड किया था आपका नाम उत्तराखण्ड में ही नही अन्य प्रदेशों में भी धाकड़ सीएम की लिस्ट मे शुमार हुआ परन्तू हरिद्धार विकास प्राधिकरण पर आपका रुख आपकी लापरवही साफ दिखाई देती है आप प्राधिकरण में जमे लापरवाह अधिकारियों का ट्रांसफर करे उनको उस विभाग मे भेजे जहाँ उन्हे अपनी ड्यूटी का सबक मिले सीएम सहाब आप हमारे पत्र को रददी के डेर मे मत डालना हम भाजपा का परिवार हैं।      हम उस वक्त से भाजपा के साथ है जब लोग भाजपा से दुर रहते थे हम और हमारा परिवार भाजपा का जमीनी स्तर से कार्यकरते थे       आप              हरिद्धार विकास प्राधिकरण से भ्रष्टाचार खत्म कराये अवैध निर्माण शंकर आश्रम ज्वालापुर मे सभी नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *