Uncategorized आप जीवन में कितने भी सफल हो यदि आपके जीवन में कुछ खास रिश्ते ऐसे नहीं है …..जिनके साथ आप अपनी मन की बात खुलकर कर सकते हैं …तो आपका फाइनेंसियल अकाउंट चाहे जो भी हो लेकिन आप एक दिवालिया इंसान है………. Naveen AgarwalJuly 30, 2025July 30, 2025
उत्तरकाशी के धारली गांव में भीषण त्रासदी!खीर गंगा में आई अचानक बाढ़ ने तबाही मचा दी है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं चीख रही हैं, लोग दहशत में हैं। कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही हैहम सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित हों।
मेरे बड़े भाई। समय और शब्दों का इस्तेमाल कभी भी लापरवाही से नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह दोनों नए तो दोबारा आते हैं और ना ही मौका देते हैं। हम ऐसे समाज में रहते हैं। जहां सुंदरता को रंग। शिक्षा को अंको से। और सम्मान को पैसों से देखा जाता है। इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है। लेकिन बोलना क्या है यह सीखने में पूरी जिंदगी निकल जाती है प्रणाम बड़े भाई
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋😗😗😗😗😗😗😗😗🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤦🤦🤦🤦🤦ग़लती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मे लोग दूसरों की बुराई खोजने में ही अपना जीवन व्यर्थ कर देते हैं। आप कामेन्ट बाक्स मे इस पर क्या कहना चाहता है कामेन्ट करें।