मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद खुला अवैध दुकानों का राज सील दुकानें भी हो रही थी अवैध रूप से संचालित मां मनसा देवी ट्रस्ट की जिम्मेदारी पर हिन्दू रक्षक दल 9 .9 .20 24 से मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा के विरुद्ध हिन्दू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने व्यवस्था को लेकर लगातार आरोप लगाये मिडिया को भी कई बार पत्राचार किया गया देश का मिडिया चंद रुपये मे अपनी कलम गिरवी रख चुका है सब मिडिया मे बिकाऊ नही है इमानदार लोग है जिनका इमान जिन्दा है। श्रद्धालुओं की आस्था पर कब्जा मंदिर ट्रस्ट की नाक के नीचे अवैध धंधा ट्रस्टी अनिल शर्मा गठजोड़ गिरोह लिख कर बार बार प्रधान मंत्री से लेकर उत्तराखण्ड की शासन प्रशासन को दिया गया था यही कहा गया था अतिक्रमण मंहत रविन्द्रपुरी और मनसादेवी ट्रस्ट के अवैध अध्यासी दान की चोरी निजी प्रयोग में उपयोग कर रहे है स्वयंभू ट्रस्टी अनिल शर्मा की आय सम्पत्ति की जांच कराये 22 दुकाने होटल सम्पत्ति मकान जो व्यक्ति गंगा घाट पर आंटे की गोलिया मछिया को जीमाने के बैचता था मदिर मंदिर मार्ग पर दुकानों की आड़ में अवैध कब्जाधारी अनिल शर्मा जिम्मेदार खामोश है मंदिर परिसर के बाहर सील अवैध दुकानें संचालित किए जाने पर ट्रस्ट ही जिम्मेदार है नवीन अग्रवाल का स्पष्ट कहना है कि मेर द्वारा बार बार जिला अधिकारी को शिकायते की गई क्या ऐसी वजह थी जो डीएम हरिद्धार और नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा जांच से पल्ला छांड़ा गया हाई कोर्ट द्वारा दिया गया आदेश उसका भी पालन नही साथ मे समाज सेवी जेपी बडोनी द्वारा न्यायहित मे रिट पिटीशन संख्या ( पी आई एल ) न० २ / २ ० ११ जेपी बड़ौनी बनान स्टेट आफ उतराखड़ . मा ० उच्च न्यायालय द्वारा मां मनसा देवी ट्रस्ट की व्यवस्था के लिए जिला मैजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्धार नियुक्त किये गये . इस हादसे का जितना आरोप ट्रस्ट पर उतना ही प्रशासन की ला पर वाही पर जाता है। सीबी सी आईडी जांच से स्पष्ट होगा दोषी प्रशासन भी है बार बार पत्राचार से से बताया गया अतिक्रमण हटाये अवैध दुकानदारों से उगाही करने वाले चिन्हित कर ट्रस्ट से हटाया जाये क्या पैसा ही सब है जो जो मृत्यू को समा गये या जो घायल हुए उसका जिम्मेदार प्रशासन भी है ट्रस्ट के विरुद्ध तो मा ० उच्च न्यायालय ने भी आदेश किया था इसे भी हरिद्धार मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिक्षक ने भी पालन नही किया . मिलीभगत !
हिन्दू रक्षक दल सी बी सी आई डी से जांच की मांग करेगा । तभी हादशो पर अंकुश लगेगा ! नवीन अग्रवाल