Uncategorized 31 July 2025 Naveen AgarwalJuly 31, 2025 https://youtube.com/shorts/pizqugxY1NU?si=2jflxA0VpdKa4klY
मेरे बड़े भाई। समय और शब्दों का इस्तेमाल कभी भी लापरवाही से नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह दोनों नए तो दोबारा आते हैं और ना ही मौका देते हैं। हम ऐसे समाज में रहते हैं। जहां सुंदरता को रंग। शिक्षा को अंको से। और सम्मान को पैसों से देखा जाता है। इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है। लेकिन बोलना क्या है यह सीखने में पूरी जिंदगी निकल जाती है प्रणाम बड़े भाई
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋😗😗😗😗😗😗😗😗🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤦🤦🤦🤦🤦ग़लती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मे लोग दूसरों की बुराई खोजने में ही अपना जीवन व्यर्थ कर देते हैं। आप कामेन्ट बाक्स मे इस पर क्या कहना चाहता है कामेन्ट करें।
हिन्दू रक्षक दल की बैठक जनहित मे धार्मिक ट्रस्ट , आश्रम धर्मशालाएं कब्जा कर व्यावसाय होटल अर्पाटमैन्ट फ्लैट बना कर व्यापार के विरोध में जनहित याचिक उच्च न्यायालय मे डालने पर चर्चा हुई । प्रदेश प्रमुख पुजा राजपुत . एडवोकेट ईशा अग्रवाल . द्वारा नगर मैजिस्ट्रेट के माध्यम से PM व CM उत्तराखण्ड को कार्यवाही के लिए ज्ञापन में देंगे। . प्रधान टाइम्स राहूल राजा . हरिद्धार / 4 .8 .2025 आर्या नगर चौक ज्वालापुर हिन्दू रक्षक दल की बैठक सम्पन्न बैठक अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रमूख नवीन अग्रवाल ने की संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज शर्मा ने किया प्रदेश अध्यक्ष पुजा राजपुत ने कहा कि हरिद्वार ऋषिकेश देव भूमि मे भू माफियाओं का आंतक तेजी से पनप रहा है जिन्होंने प्रोप्टी डिलर , बिल्डर , फाईनेंसर , इन्वेस्टर , का नाम रख धार्मिक एवं पुण्यार्थ की जमीनो को अवैध रूप से कब्जे कर खुई बुर्द किया जा रहा है। ऐसी सम्पत्तियां सरकार के आधीन हों सरकार इन सम्पत्तियों को कब्जा मुक्त कराये बड़े स्तर से कार्य करेंगे। उच्च न्यायालय से जनहित याचिका दायर कर आदेश करायें जायेगें । हिन्दू रक्षक धर्म ट्रस्ट की प्रान्तिय अध्यक्ष एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक सम्पत्तियो आश्रम की भूमि पर व्यवसाय किसी भी सुरत में बक्शा नही जायेगा भू माफियों के विरोध मे हिन्दू धार्मिक संगठन मेदान मे संमय संमय पर कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा धरने विरोध प्रर्दशन भी होंगे ‘ वकिल सहाब ने कहा कि हिन्दु धर्म को खतरा बहारी लोगो कम अपने हिन्दू भाईयों से ज्यदा दिखाई दे रहा है . निरंजनी अखाड़ा की धार्मिक एवं पुण्यर्थ की भूमि पर बड़े – बड़े होटल – व्यावसायिक निर्माण का होना . शिव मुर्ति से श्रवण नाथ नगर हरिद्धार में अखाड़े की भूमि पर विशाल होटल बना दिये बिना जिला जज की परमिशन के बिना रेरा की परमिशन के कनखल में मनी टावर कार्तिकेय कुंज में प्लेटो का निर्माण हो गया जगजीत पुर कनखल लक्सर रोड़ पर मारुति वाटिका में फ्लैट बनाकर बैच गये जिला प्रशासन भ्रष्टाचार का दोषी है , हरिद्धार विकास प्राधिकरण का गठन 1986 मे इस लिए हुआ था शहर की व्यवस्था अतिक्रमण धार्मिक सम्पत्तियां जिन उददेश्य के लिए है उन पर वही कार्यो को किया जाये हरिद्धार विकास प्राधिकरण से बिना अनुमति के धार्मिक अखाड़ो की भूमि व्यापार का अडडा बन गये है हिन्दू धर्म की हानि व्यापारिक प्रतिष्ठान भी उतने ही दोषी है जितना दोष प्रशासन की ला पर वाही है । हरिद्धार विकास प्राधिकरण की लापरवाही ही शहर मे .अतिक्रमण का दोषी है, जल्द हाई कोर्ट उच्च न्यायालय नैनीताल मे मुकदमा दोषियों के खिलाफ डाला जायेगा निरंजनी अखाड़े की सम्पत्ति पर मारुति वाटिका – मनीटावर – पर बन रहे अवैध निर्माण पर स्टे लिया जायेगा आश्रमों की जमीन पर क्रय विक्रय स्टाम्प शुल्क की चोरी विकंट बेडिंग प्वाईटं जो बने है । उन पर रोक लगाए जाने के आदेश हाई कोर्ट से होगे। बैठक की अध्यक्षता नवीन अग्रवाल हिन्दू रक्षक दल राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा की बात हर हिन्दू करता है आस्था है हिन्दू धर्म ही श्रृष्टि मे अंग्रेणी है इसके बाद अन्य धर्मो की बात हम हिन्दू करते है फिर भी हम हिन्दू -हिन्दू धर्म की आड़ में अपने ही स्वार्थ इतने अन्धे हो गये है पैसे की भूख के आगे धर्मिक सम्पत्तियों को ही मोटी रकम में बैचे जा रहे भूल जाते है जन्म और मृत्यू का कोई मुर्हत नही होता फिर मुर्हत निकलने मे ब्रहमण को पूछते फिरते है। धार्मिक एवं पुण्यार्थ की सम्पत्तियों पर रोक लगे जो निर्माण हो गये उनकी जांच सीबी सी आई डी से कराये जाने की मांग हिन्दू रक्षक दल करेंगा दोषी लोगो के विरुद्ध मुक दमें हों . निर्माण की किस कानून का उल्लघंन कर मारुती वाटिका – मनीटावर मे विशाल फ्लैट बने है – और स्टाम्प शुल्क की चोरी कर बैचे गये – जांच से ही सही तथ्य सामने होंगे ! बैठक मे धर्मेन्द्र कुमार , राहुल राजा , अनुज शर्मा , उषा , रितू गुता , नीरज चोहान , अमित मित्तल , मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित हुए। /