#धर्म_रक्षा_निधि_इकट्ठी_करके_किस_काम_में_लाई_जाती_है (#पाहवा) इन दिनों हरिद्वार जिले के अंदर धन इकट्ठा करने की मुहिम चल रही है हर वार्ड में कम से कम दो जगह धर्म रक्षा निधि के नाम पर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है जो कि हर साल होता है यह बिना बंदूक की लूट है धर्म के नाम पर यह धर्म रक्षा निधि की फुल फॉर्म क्या है यह पैसा लगता कहां है और इकट्ठा होकर जाता कहां है हमारी सरकारों ने धन इकट्ठा करने वालों को क्या लाइसेंस दे रखा है इस पैसे के विषय में क्या सरकारों को जानकारी है किस धर्म के काम पर लगाया जाता है हर वर्ष कई करोड़ रुपए इकट्ठे किए जाते हैं क्या इन धार्मिक पैसे से कोई हॉस्पिटल खुला है गरीब व्यक्तियों के लिए क्या विधवाओं को पेंशन दी जाती है क्या गरीब परिवारों की सहायता की जाती है क्या गरीब लोगों को रोजगार दिया जाता है विकलांगों की सहायता की जाती है बेघर लोगों को घर दिया जाता है जो धर्म के लिए काम कर रहे हैं क्या उनको धनराशि दी जाती है उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए पैसा दिया जाता है गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा दी जाती है इन पैसों से धर्म रक्षा निधि ईकठे करने वाले इन पैसों को क्या करते हैं कहां पहुंचते हैं इसका कहां इस्तेमाल होता है पूछता है हिंदू समाज क्या हिंदुओं को हथियार दिए जाते हैं लाइसेंसी क्या इन पैसों से गरीब बेटियों की सहायता की जाती है उनकी सुरक्षा की जाती है बरसात के समय व्यापारियों की दुकानों पर पानी घुस जाता है नुकसान होता है क्या धर्म रक्षा निधि इकट्ठे करने वाले उनकी सहायता करते हैं या किसी गरीब कन्याओं की शादी करते हैं अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हूं मैं आम जनता से भी कहूंगा इन धर्म रक्षा निधि वालों की सहायता करें हर वार्ड के पार्षद को मंडल अध्यक्ष को अन्य संगठन से जुड़े व्यक्ति को यह जबरदस्ती सौंप दिया जाता है कि आप अपने क्षेत्र में धर्म रक्षा निधि इकट्ठी करवाएं वह बेचारा वह व्यक्ति ना करते हुए भी ना नहीं कर सकता क्योंकि उसे भी पार्षद की टिकट चाहिए मंडल अध्यक्ष बनना है बड़ा पद चाहिए अब वह क्या करता है बड़ी मुश्किल से 20 30 40 लोगों को इकट्ठा करके कई व्यक्तियों के लिफाफे में खुद अपनी जेब से पैसे डालता है और वह दिए दिखाना चाहता है कि मैं जो है 50 व्यक्ति इकट्ठी करके ले आया धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम में यही धर्म रक्षा निधि का पैसा धर्म के लिए लड़ने वाले धर्म के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति पर जब मुसीबत आती है तब धर्म रक्षा निधि से उसकी सहायता क्यों नहीं की जाती क्योंकि वह भी तो धर्म का ही काम कर रहा है उस पर भी कोर्ट में मुकदमे दर्ज होते हैं वह भी पार्टी का एक सच्चा सिपाही है बस चापलूसी नहीं है उसे सच बोलने की बीमारी है जिसका इलाज भारत में नहीं है क्योंकि मैं इसलिए कह रहा हूं कि मेरे पर दर्जनों मुकदमे लगे कई बार जेल गया मैंने आत्मदाह किया था 70% जल गया था मेरा हॉस्पिटल का खर्चा₹800000 पुलिस प्रशासन ने दिया और इन्होंने मुझे मरता छोड़ दिया था धर्म रक्षा निधि इकट्ठे करने वालों ने 3 वर्ष मेरा इलाज चल कैलाश हॉस्पिटल में हर महीने का ₹30000 खर्चा था मैं कहां से लाता कर्ज उठाकर घर का सामान बेचकर अपना इलाज कराया मेरे मित्रों ने मेरी सहायता करी लेकिन मैं जिस संगठन में था उसने पल्ला झाड़ लिया ऐसा क्यों मैं अगर आत्मदाह किया था या मैंने कई ऐसे काम किया जिसके लिए मुझे जेल जाना पड़ा मैंने क्या गलत किया अपने धर्म नगरी की मर्यादा के लिए तो किया मेरी अपनी निजी लड़ाई थोड़ी ना है किसी से हरिद्वार धर्मानगरी की मर्यादा बनाए रखने के लिए मैं भी उन धर्म रक्षा निधि इकट्ठी करने वालों के पदाधिकारी के पास गया था इनके फाइव स्टार कार्यालय में भी गया था किसी ने भी मेरी सहायता नहीं करी थी मैं भाजपा का विरोधी नहीं हूं मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं मैं हर संगठन में रहा हूं मैं संघ के खिलाफ भी नहीं हूं संग में जो नए पदाधिकारी आए हैं वह लोग बिना कुछ करें लग्जरी जीवन जी रहे हैं उनके परिवार वाले भी फाइव स्टार बंगले बना लिए 30-35 साल पहले हुआ करते थे संघ के प्रचारक पदाधिकारी जो सच्चे मन से सच्चे दिल से राष्ट्र सेवा में लगे थे अब तो सिर्फ सत्ता आने के बाद मलाई खा रहे हैं और काम करने वालों को तो वह पूछते भी नहीं उन्हें चापलूस लोग चाहिए जो उनको सब सुविधा उपलब्ध करा सकता है वही बड़ा पदाधिकारी है संघ के पदाधिकारी किसी गरीब के घर प्रवास नहीं करते ना उनके यहां भोजन करते बड़े-बड़े उद्योगपतियों के यहां यह भोजन करते हैं किसी भाई को मेरी बात बुरी लगे मुझे क्षमा कर देना मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा जो सच है वह मैं बोल रहा हूं और मैं पिछले 25 26 वर्षों से अपने हरिद्वार धर्मनगरी के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा हमारे जैसे लोगों की वजह से ही वोट बैंक भाजपा का बढ़ता है क्योंकि हम धर्म के लिए बोलते हैं करते हैं और धर्म रक्षा निधि वाले सिर्फ बोलते हैं करते कुछ नहीं अगर कुछ किया है हरिद्वार के लिए तो एक काम बता दे मुझे हरिद्वार के अंदर इतनी अनैतिक कार्य होते हैं नशे का कारोबार हरिद्वार नगर निगम में 60 वार्ड हैं तो 140 जगह नशे का कारोबार होता है दर्जनों गौ हत्या होती है हरिद्वार जिले के अंदर मां गंगा का अपमान होता है हरिद्वार के अंदर धर्म के नाम पर अवैध कब्जे कर रखे हैं गैर समुदाय ने आप लोगों ने कभी आवाज नहीं उठाई इतने अनैतिकताएं हैं हरिद्वार के अंदर लेकिन मैं वह मेरा संगठन देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार धर्मानगर के लिए लड़ रहा है और लड़ता रहेगा और सच बोलेगा और सच बोलता रहेगा जय श्री राम हर हर महादेव मैं चरणजीत पाहवा कोई भाई भी मेरी बात का जवाब दे सकता है हर किसी को अपनी बात कहने का हक है क्या पता मैं गलत हूं अगर कुछ गलत हो तो आप सही करके बताओ