सेवा में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रोशनाबाद हरिद्वार
विषय:-नगर क्षेत्र में धार्मिक संस्थाओं अखाड़े की भूमि पर बने अवैध रूप से आवास एवं व्यावसायिक निर्माण से लगभग 450000000 करोड रुपए का राजस्व हानि को वसूलने के संबंध में? महोदय सादर अनुरोध करना है कि आप श्रीमान महोदय को उपरोक्त संदर्भित विषय कई बार पत्राचार सरकार को हो रहे बड़े राजस्व घाटे को वसूले जाने एवं धार्मिक एवं पूर्णिया अर्थ उद्देश्य की भूमि पर लगातार हो रहे अवैध आवासीय एवं व्यावसायिक निर्माण पर रोक लगाई जाने के संदर्भ में अनुरोध किया गया था जिसमें यह अनुरोध किया गया था कि नगर क्षेत्र हरिद्वार में लगभग सभी अखाड़ों के द्वारा अपनी धार्मिक प्रयोजन की भूमि पर जो कुंभ मेला के अवसरों पर नागा साधु औ, हाथी एवं घोड़े के शरण स्थल, फक्कड़ साधुओं की मणियो आदि के लिए पौराणिक संचालित व्यवस्था में उपलब्ध थी लेकिन वर्तमान समय में गदीसीन भूमिया संतों के द्वारा व्यावसायिक कारोबारी कॉलोनाइजरों से मिलकर के नगदी में एग्रीमेंट करके धार्मिक संपत्तियों पर अवैध रूप से बिना मानचित्र स्वीकृति के आवास एवं व्यावसायिक निर्माण बना रहे हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाने के लिए अनुरोध इस आशय से किया गया था कि संतो के द्वारा बनाए हुए आवासीय भवनों पर आवासीय अपार्टमेंटों पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में यह कहकर अनुरोध किया जाता है कि हम अपने श्रद्धालुओं के लिए मेलों के अवसर पर ठहरने के लिए निर्माण कर रहे हैं लेकिन यह सब झूठ है और इस झूठ से यह लोग धार्मिक स्थलों पर संचालित अवैध निर्माण को आम शहरी को₹100 के स्टांप पेपर पर नगदी में 30 लाख से 80 लाख रुपया प्राप्त करते हुए किराएदारी के आधार पर आवास एवं व्यावसायिक स्थलों को बेच देते हैं जिसमें सरकार को कई प्रकार के राजस्व घाटा होता है। यह की हरिद्वार में धार्मिक एवं पूर्णियार्थ उद्देश्यों की भूमि पर लगभग 15000 आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए गए हैं जो गैर विधिक रूप से संचालित हैं केवल आवासीय परिसर 3 रूम सेट की रजिस्ट्री अगर की जाती तो उसे सरकार को लगभग ₹300000 स्टैंप ड्यूटी प्राप्त होती एक फ्लैट से जबकि 15000 फ्लैट अवैध रूप से धर्म नगरी हरिद्वार में₹100 के स्टांप पेपर पर बेचे गए हैं और सारे काले पैसे ब्लैक मनी के प्रभाव के चलते नगदी में समस्त लेनदेन हुआ जिसके कारण सरकार को लगभग 45000 करोड रुपए का स्टांप पेपर शुल्क का घाटा हुआ? यह कि उसे घाटे की पूर्ति के लिए लगातार पत्राचार किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। निबंधन स्टांप (रजिस्ट्री) द्वारा भी कई विभागों को उपरोक्त संबंध में कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया था लेकिन ना ही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा ना ही नगर निगम द्वारा ना ही रेरा द्वारा और ना ही इनकम टैक्स विभाग द्वारा यह देखा गया कि इतने बड़े-बड़े निर्माण के लिए धन कहां से प्राप्त हो रहा है। आप श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार क्योंकि राजस्व अधिकारी भी हैं और स्पष्ट है कि उपरोक्त सभी धार्मिक स्थान पर निर्मित भवनों आवासों व्यावसायिक स्थलों से लगभग 45000 करोड रुपए का सरकार को राजस्व घाटा हो चुका है इसके अलावा और बहुत सारे विभाग या स्तर पर सरकार को घटा हो रहा है जिसमें नगर निगम का हाउस टैक्स हो गया भवन के निर्माण के लिए विकास शुल्क जिसे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा लिया जाना था उसका घाटा हुआ लेकिन कोई भी विभाग अपने घाटे को भरने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस कारण से सरकार को लगभग 45000 करोड रुपए का स्टांप शुल्क घटा प्रथम दृश्य हो गया है ?जिसकी वसूली के लिए आप श्रीमान महोदय से अनुरोध किया जा रहा है। महोदय यहां पर यह भी अवगत करना है कि वर्तमान समय में श्री निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार द्वारा कनखल देश रक्षक औषधालय के सामने मनी टावर नमक अवाशिय कंपलेक्स बनाया जा रहा है जबकि इससे पूर्व इस क्षेत्र में ( 1 ) श्री कार्तिकेय कुंज ( 2 ) मनी टावर 3 फेस परियोजना और अब चौथे फेस की परियोजना में कार्य तेजी से प्रगति पर है जिसे रोकने के लिए ना तो हरिद्वार विकास प्राधिकरण कुछ कर रहा है और ना ही आप श्री मान महोदय के स्तर से उपरोक्त अवैध भवन निर्माण को सील किया जा रहा है अथवा रोक लगाई जा रही है मनी टावर कनखल निकट देश रक्षक तिरह जो खाली भूमि पड़ी है जॉ पार्क के लिए खाली रखी गई है उसमें मे फ्लेट बनाने की योजना युद्ध स्तर पर HRDA मे महंत रविन्द्र पुरि द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जो हिन्दू रक्षक दल बनने नही देगा उच्च न्यायलय से स्टे भी लेना होगा तो लिया जायेगा – नोट करने की बात है , मारुति वाटिका पर RERA द्वारा भी प्रतिबन्ध लगाया फिर भी भू माफिया निर्माण लगातार कर रहे है उसे तत्तकाल रोकने के आदेश करें जगजीतपुर रोड मारुति वाटिका मे प्लेट बन रहे है – RERA -का नियमे कहता है कमरो से अधिक बनाने पर अनुमति लेना अनिवार्य है यहां तो किनती करना मुश्किल है सैकड़ो मे अवैध भवन बन गये और वर्तमान मे बनाये जा रहे है ए मनी टावर देश रक्षक चौराहा के सामने निरंजनी अखाड़े के संतों के द्वारा भू माफिया के साथ मिलकर काले धन का प्रयोग कर बनाया जा रहा है जिसके कारण सरकार को राजस्व का क घाटा हो रहा है । आप श्रीमान महोदय से सादर अनुरोध करना है कि उपरोक्त मारुति वाटिका , जगजीतपुर रोड , मनी टावर नजदीक देश रक्षक औषधालय चौराहे / तिराहे पर संचालित निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने की कृपा करेंगे धन्यवाद
प्रार्थी नवीन अग्रवाल मकान नंबर 250 बैरागी कैंप शेखूपुर कनखल हरिद्वार – 98 377 3 44 59 – सूचनार्थ कार्यवाही के लिये – 1 – मा० मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून 2 – मुख्य सचिव महोदय देहरादून उत्तराखण्ड 3 – धर्मास्य एवं सांस्कृति विभाग सचिव महोदय 4 – शहरी आवास सचिव महोदय देहरादून उत्तराखण्ड