हरिद्वार / महिला समाज सेवी से बदसलूकी का आरोप , विरोध,समर्थकों के साथ महिला ने किया प्रदर्शन । यह मामला सिडकुल क्षेत्र में जिला समाज कल्याण कार्यालय पर दिव्यांग पुस्कार के आवेदन को लेकर हुआ। कालेश्वर महादेव मान सेवा संस्था की संस्थापक वैशली शर्मा ने कनिष्ठ सहायक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया । इस घटना के विरोध में वैशाली शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। भारी प्रदर्शन के बाद कर्मचारी द्वारा माफी मांगने पर मामला शान्त हुआ । / News 100 ईशा अग्रवाल