हरिद्धार / जट बहादर पुर पेलेस वैकंट हाल मे सैकड़ो युवा साथियों ने राष्ट्रीय प्रमुख हिन्दू रक्षक दल नवीन अग्रवाल का जोर दार स्वागत कर माल्यार्पण किया जोर दार नारेबाजी से हाल मे हिन्दू रक्षक दल सर्वसमाज एकता के नारो से गुंजा स्वागत उपरान्त नवीन अग्रवाल ने उपस्थि युवाओं को संगठन के उददेश्य संगठन समाज मे क्या करता है और आगे क्या क्या रूपरेखा के साथ सभी धर्म के लोगो को भाईचारा का पाठ पढाया उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष युवा है समाज मे आज जो राजनिति का नंगा खेल चल रहा है पुलिस प्रशासन मे कुछ सरफिरे लोग है जो झूठा मुकदमा चन्द रुपयों के एवज मे निर्दोष लोगो पर थोपते है ऐस पुलिस कर्मियों का कड़ा विरोध होगा हरिद्वार जनपद के हर वार्ड से नुक्कड़ सभा कर लोगो को संगठन मे शामिल किया जायेगा हमारे देश के प्रधान मंत्री जी का जो कहना था जीरो टोलरेंस भ्रष्टाचार मुक्त देश उनका यह कहना गलत साबित हो रहा है । हरिद्वार जनपद मे पुलिस प्रशासन हो चाहे जिला प्रशासन हो टोलरेन्स की हवा निकाल रहा है। 200 युवा साथियों के साथ सचिन कश्यप ने संगठन मे अपनी सहमति के साथ सदस्यता ग्रहण की हम उनका हार्द्धिक स्वागत करते है। उन्हे जिला अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी से उनकी योग्यता का उनके जनता के प्रति सुख दुख मे हमेशा खड़े रहना आज उन्हे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी से स्वागत और अभिनन्दन करते है । नवीन अग्रवाल , रायपाल , टिंकू . ने माल्यपर्ण कर उन्हे आप जिला अध्यक्ष बनने पर फुल मालाओ से स्वागत किया ।

