सेवा मे श्री मान लोक सूचना अधिकारी हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार ! विषयः सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध करायें ! महोदय सादर अनुरोध है कि दिनांक 5 – 07 – 2025 को अवैध होटल 5 मंजीला श्री अर्पित भारद्धाज पुत्र राकेश भारद्धाज निवासी होटल सुविधा के सामने चित्रा सिनेमा वाली गली श्रवण नाथ नगर हरिद्धार अवैध होटल बबुआ हाईनेस जो अवैध निर्माण किया जा रहा है। आप हमे निम्न बिन्दू वार सूचनाएं दें। (।) शिकायत पर कारवाई जाँच रिपोर्ट की प्रमाणित छाया प्रति .