जगजीतपुर शराब का ठेका हटाने को एडवोकेट कमल भदोरिया ने मुख्यमंत्री से की मांग । News 100

हरिद्वार कमल भदोरिया एडवोकेट ने जगजीतपुर में स्थित शराब का ठेका मेन सड़क पर सभी नियमों की अनदेखी कर अतिक्रमण आम शहरी लोगो की परेशानी का करण बन रहा लक्सर रोड़ आने जाने वालो लोगो को ठेके के बहार भारी भीड से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। शराब का अन्ययन्त्र किये जाने की मांग मुख्यमंत्री , से लगातार की जा रही है कमल भदोरिया ने कहा कि मौहल्ले की महिलाएं व कन्याओं को स्कुल आने जाने मे सड़क पर खड़े बैबड़ो की बतमीजियों से भी शर्मिन्दा होता पड़ता है । शराब की दुकान अन्य स्थान सड़क से किसी अन्य एकान्त क्षेत्र मे खोले जाने की शिकायत मा० मुख्यमंत्री को भेने पत्र मे की गई थी मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तराखंड ने जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को उक्त ठेके की बाबत आदेश पारित किया ओर निर्देश किया कि यदि आप संबंधित आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कारवाही विभाग को प्रेषित की गई इसके बावजूद भी आज तक हरिद्धार आबकारी विभाग ने उक्त ठेका नही हटाया जो धड्डले से चल रहा है । NEWS 100 – NAVEEN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *