हरिद्वार कमल भदोरिया एडवोकेट ने जगजीतपुर में स्थित शराब का ठेका मेन सड़क पर सभी नियमों की अनदेखी कर अतिक्रमण आम शहरी लोगो की परेशानी का करण बन रहा लक्सर रोड़ आने जाने वालो लोगो को ठेके के बहार भारी भीड से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। शराब का अन्ययन्त्र किये जाने की मांग मुख्यमंत्री , से लगातार की जा रही है कमल भदोरिया ने कहा कि मौहल्ले की महिलाएं व कन्याओं को स्कुल आने जाने मे सड़क पर खड़े बैबड़ो की बतमीजियों से भी शर्मिन्दा होता पड़ता है । शराब की दुकान अन्य स्थान सड़क से किसी अन्य एकान्त क्षेत्र मे खोले जाने की शिकायत मा० मुख्यमंत्री को भेने पत्र मे की गई थी मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तराखंड ने जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को उक्त ठेके की बाबत आदेश पारित किया ओर निर्देश किया कि यदि आप संबंधित आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कारवाही विभाग को प्रेषित की गई इसके बावजूद भी आज तक हरिद्धार आबकारी विभाग ने उक्त ठेका नही हटाया जो धड्डले से चल रहा है । NEWS 100 – NAVEEN
जगजीतपुर शराब का ठेका हटाने को एडवोकेट कमल भदोरिया ने मुख्यमंत्री से की मांग । News 100
