सेवा मे श्री मान सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार विषयः शम्भू आश्रम भूपत वाला हरिद्धार ट्रस्ट की भूमि पर बने अवैध निर्माण ध्वस्ति करण किये जाने के सम्बंध में। महोदय निवेदन यह कि शम्भू आश्रम धार्मिक एवं पुण्यार्थ आश्रम की भूमि है जिस पर भू माफियाओं द्धार अनाधिकृत निर्माण कर लिये है नो o / हरि o / 523 / 2019 2020 श्री गौतम मक्कड़ द्वारा किया गया निर्माण कृपया जाँच किया जाये जाँच उपरान्त ध्वस्ति करण कराये जाने की माँग ! प्रार्थी