पेपर लीक प्रकरण पर बैठे बोरोजगार युवाओ को दिया सर्मथन उत्तराखण्ड सर्मिपित आन्दोलन कारी कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी लग्नसील जमीनी नेता जेपी बडोनी ने राज्य सरकार को ठेकेदारी की सरकार बताया । News 100

उत्तराखंड बेरोजगार संघ पेपर लीक प्रकरण पर चल रहा धरणा परेड़ ग्राऊण्ड देहरादून पहुँच आन्दोलन को सर्मथन के लिये समाजिक जमीनी नेता जेपी बड़ोनी ने केन्द्र सरकार से सीबी सीआई डी जाँच करायें जाने की माँग की जेपी बड़ोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार फ्लाप सरकार है उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते है कि प्रदेश की जनता आपके आन्दोलन के साथ खड़ी है आपकी हर मांग जायज है माँग को लेकर चल रहा आन्दोलन राज्य सरकार जो भ्रष्ट सरकार है उसका मुख्या पैसे के बल पर केन्द सरकार का ठेकेदार है सरकार ठेके पर चल रही है। राज्य के लिये जहाँ ठेकेदारी प्रथा का राज हो वहां इस सरकार से उम्मिद नही की जा सकती जन भावनाओ जन आन्दोलन इस सरकार के लिए कोई मायने नही रखती बड़ोनो ने कहा कि जो सरकार अंकिता भण्डारी हत्या काण्ड मे न्याय नही दिला पायी वह सरकार इस प्रकरण को दबाने के लिए हर प्रयास मे लगी है हर तरह के हथकण्डे यह जनतन्त्र को कुचलने के प्रयास मे लगी है उन्होंने कहा आन्दोलन पर डटे रहे सरकार आन्दोलन को विफल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने मे लगी है आपके साथ उत्तराखण्ड राज्य की मूल जनता का समर्थन है । केन्द्र सरकार के ठेकेदार जो उत्तराखण्ड मे जन जंगल जमीन को लूट रहे है अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए हर कौशिश करेंगे इस आन्दोलन ने पेपर लीक प्रकरण ने राज्य सरकार की नाकामयाबी का उजागर कर दिया । जनता ही ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेगी । जेपी बड़ोनी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *