सेवा मे श्री मान कर एवं राजस्व अधीक्षक (सम्पत्ति ) नगर निगम हरिद्वार विषय : यह सम्मपत्ति भगवान का आश्रम मोनी आश्रम पट्टा दवामी , धार्मिक एव पुण्यार्थ की भूमि है। कोरा देवी के नाम तहसील हरिद्धार मे नामजद है। जाँच कराने पर सरकार के निहयत कराई जायेगी ! महोदय सादर अनुरोध है कि अधिशासी अभियन्ता नगर निगम द्वारा पुनः जाँच हो पुराने से पुराने सभी दस्तावेज खंगाले जायें – धार्मिक एवं पूण्यार्थ की भूमि ईश्वर का मंदिर मोनी आश्रम हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड चल रहा भू माफियाओं द्वारा सच्चाई छुपा कर हरिद्वार विकास प्राधिकरण मे झूठा इंतकाल पटटा जमा किया है सभी दस्तावेज छुपाये गये झूठे आधार तथ्यों को पेश कर सच्चाई छिपाकर जो स्थिति सामने दर्शाई जा रही है इसकी जाँच के लिये हिन्दू रक्षक दल 6 नम्बर 2025 से उग्र अन्दोलन करेगा की हिंदू रक्षक दल के सैकड़ो युवा साथी एवं माताएं बहने धार्मिक एवं पुण्यार्थ की भूमि बचाने को मैदान मे होंगी हरिद्धार शहर मे आश्रमों को खुर्द बुर्द कर बन रहे होटल – धर्मशालाएं आश्रम ट्रस्ट खरीदे बेचे नही जाते हरेराम आश्रम कनखल विष्णू गार्डन के सामने का मामला न्यायालय मे आज भी विचारा धिन है। 10 वर्ष से कनखल दक्ष मन्दिर से आगे श्री यन्त्र मन्दिर के निकट गंगा से दूरि मामला आज तक सील लगी है। मोनी आश्रम की सम्पत्ति पर बन रहा होटल न्यायालय की शरण ही अब सम्पति की रक्षा करेगा । साथ ही 2 1 समाजिक लोगो के नाम से अलग -अलग जनहित याचिका धार्मिक सम्पत्ति को बचाने के लिये अन्य संगठन जैसे कर्मयोगी कल्याण कारि समिति अध्यक्ष बहन पूनम वारिमकी , उत्तराखण्ड जन पहाड़ी महासभा अध्यक्ष मुस्कान नेगी – महासचिव उमेश पाण्डे , उत्तराखण्ड क्रान्ति दल श्री आशीष नेगी , बोबी पवार आदि लोगो द्वारा धार्मिक सम्पत्तियों को बचाने के लिये आन्दोलन का सहारा लेना पड़ा तो पिछे नही हटेंगे 16 – 9 – 2023 को निगम एवं प्राधिकरण को स्पथ पत्र भवन स्वामी द्वारा दिया गया है । उस पर मिलि अनुमति पर सभी तथ्य छिपाये गये है। यह भी धरणा जिस दिन शुरू होगा . जिला अधिकारी को जी ज्ञापन सोपा जाना है सभी फर्जीवाड़ा के कागज साथ मे संल्गन होंगे ! ( 1 ) अनापत्ति निर्गत किये जाने के उपरान्त भी भूमि के संबंध में कोई वाद विवाद के होने तथा भूमि के स्वामित्व संबंधी कोई भी तथ्य असत्य पाये जाने अथवा छिपाये जाने की स्थिति में निर्गत की गई अनापत्ति स्वयं निरस्त समझी जायेगी श्री अदलखा जी द्वारा सभी तथ्य छिपाये गये यह नगर निगम को नही बताया गया की यह भूमि धार्मिक मोनी आश्रम की है। पटटे की जमीन है। जिस पर हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण मानचित्र स्विकृत नही करेगा – आपके जानकारी मे एक बात आवश्य लाई जा रही धार्मिक सम्पत्तियों के विवाद मे 27 सन्तो की हरिद्धार मे हत्या हुई परन्तू आज तक हत्या आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढे – भू माफिया मेरे पापा नवीन अग्रवाल की हत्या करा सकता है। कोई भी झूठे आरोप लगा सकता है दुर्घटना करा सकता है अब हमे डर भी लगने लगा है। उन सभी जिम्मेदार लोगो के साथ साथ मानाधिकार आयोग एवं महिला आयोग को भी व पुलिस प्राधिकरण को भी पत्र देना आवश्यक हो गया – इस लिये यह पत्र जान माल की सुरक्षा द्वष्टि से भी दिया जा रहा है। में एडवोकेट हूँ मुझे यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इस प्रकरण से पिछे हट जाओ आपका लाईसन्स केन्सिल करा दिया जायेगा ! कौनसी धारा कोनसा कानून देश मे लागू हो गया कोई वकिल भ्रष्टाचार की शिकायत नही कर सकता शिकायत कर्ता का लाईसेन्स समाप्त हो जायेगा ! हम वकिल इंसाफ़ की लड़ाई लड़ते है निर्दोष बेकसुर लोगो की वकालत करते है। जिला जज सहाब एवं उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय को भी यह पत्र भेजा आ रहा जिस बात का संज्ञान मिडिया के माध्यम शहर की जनता एवं प्रशासन के संज्ञान के साथ – साथ प्रदेश शासन एंव प्रशासन को पता चले भू माफिया किसी भी हद को पार कर सकता है। आपको बताते है । 21 / 07/ 2025 से लगातार शिकायत जिला अधिकारी महोदय सचिव हरिद्धार रुड़की विकास प्राधिकरण शहरी आवास सचिव देहरादून से की जा रहीं हैं। प्रशासन व निगम हरिद्धार द्वारा भगवान का मंदिर पर कब्जा मुक्त नही कराया गया आज जब सिनियर व्यक्ति द्वारा अपराधियों का वचाव कर डराने धमकाने का माहोल तैयार किया जाने लगा तब मुझे यह प्रार्थना पत्र देन पड़ रहा है मेरे पापा के साथ स्व० श्री विजय अदलखा जी का कोई भी परिवार का सदस्य या जिन लोगो द्वारा फोन पर धमकाने का कार्य किया जा रहा है। उनके विरुद्ध मेरीयह शिकायत दर्ज कर जाँच आवश्य हो जान सबको है इस संसार से कोई अमर नही है राजा हो या रंक जिवित तो कोई रहा नही परन्तू चोरो का साथ देने को सभी खड़े है। सच जाने बिना – सभी वह पत्र जो सच को उजागर करेंगे – साथ मे संलगन है। नोट – जो जिम्मेदार अधिकारी है उन्हे भी न्यायालय मे जवाब देना होगा . क्या धार्मिक सम्पत्ति पट्टे की भूमि पर बिना जिला जज महोदय के होटल या कार्मिशियल निर्माण हो सकता है। इस प्रकरण मे जिम्मेदार लोग भी न्यायालय मे जवाब देंगे तथ्य छिपा कर झूठा स्पथ पत्र देने के जुर्म मे मुकदमा होगा जवाब कोर्ट मे देंगे । बिना जिला जज की अनुमति के धार्मिक सम्पत्ति पर होटल नही बन सकता – जिन जिन लोगो द्वारा इस अवैध निर्माण मे सहयोग किया मुकदमा उनके नाम लिखवाया जायेगा । सूचनार्थ – मा ० गृह मन्त्रालय भारत सरकार नई दिल्ली – सी .बी . सीआई डी कार्यलय भारत सरकार .नईदिल्ली – व उत्तराखण्ड देहरादून – : – – महामहिम राज्यपाल देहरादून – – : मुख्यमंत्री देहरादून – – : मुख्य सचिव देहरादून – – : गृह सचिव देहरादून – : पुलिस महानिर्देशक देहरादून – : जिला अधिकारी हरिद्धार – : एस एस पी हरिद्धार ! सभी पत्रकार बन्धु – प्रार्थिया एड ० ईशा अग्रवाल H .N 250 बैरागी कैम्प कनखल हरिद्धार – 24 94 08 दिनांक – 08/10 / 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *