आज फिर से एक ह्रदय विधायक घटना हरिद्वार के सती कुंड के पास हुई जिसमें एक परिवार ने अपने होनहार बालक को खो दिया एक डंफर ने बच्चे को कुचल दिया परिवार की पीड़ा को शब्दों ने बयां नहीं किया जा सकता ! हां एक तरफ हरिद्वार में चारों तरफ पुलिस हेलमेट चैकिंग अभियान में लगी है वहीं दूसरी और बेलगाम वाहन लोगों को कुचल रहे हैं यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है ! हरिद्वार के बस स्टेन्ड को जगजीतपुर ले जाने की खबरें आए दिन आती रहती हैं सरकार के नुमान्दों ने पैमाइश भी करी है उत्तराखंड राज्य सरकार को यह ध्यान देना चाहिए कि जगजीतपुर रोड़ पर छोटे बड़े दर्जनों स्कूल कालेज हैं जहां पर बच्चों का आवागमन रहता है यदि जगजीतपुर में बस स्टेन्ड बनाया जाता है तो बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराता रहेगा न जाने कितने घरों के चिराग समय से पहले बुझ जायेंगे ! परमपिता परमेश्वर दिवंगत बच्चे को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें 🙏